Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. बिहार B.Ed एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ये रही पूरी डिटेल

बिहार B.Ed एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ये रही पूरी डिटेल

Bihar B.Ed Entrance Test: बिहार B.Ed एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। बिहार के ग्रेजुएट छात्र इस एंट्रेंस टेस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इच्छुक उम्मीदवार इस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 20, 2023 18:06 IST, Updated : Feb 20, 2023 18:06 IST
Bihar B.Ed
Image Source : BIHARCETBED-LNMU.IN आज से शुरू हुए बिहार B.Ed एंट्रेंस टेस्ट

बिहार के वे छात्र जो B.Ed करने की सोच रहे हैं उनके लिए जरूरी खबर है। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बिहार B.Ed सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET-BED) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार biharcetbed-lnmu.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। उम्मीदवार 15 मार्च, 2023 तक विलंब शुल्क के साथ अपने एप्लीकेशन जमा और आवेदन में सुधार कर सकते हैं। ध्यान दें कि बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए हॉल टिकट 30 मार्च को जारी किया जाएगा और प्रवेश परीक्षा शनिवार, 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

क्या है एप्लीकेशन फीस?

इस एट्रेंस टेस्ट में भाग लेने के लिए सामान्य / अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस ₹1000 है। वहीं, विकलांग/ईबीसी/बीसी/महिला/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। यहां उम्मीदवार जानें कैसे करना आवेदन।

Click here for the Direct link

Bihar B.Ed entrance test 2023: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।

अब फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें।

भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

इसे भी पढे़ं-

Bihar Board Result: कब आएंगे बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
जामिया मिल्लिया इस्लामिया CUET 2023 के जरिए नहीं करेगा सभी कोर्सों में एडमिशन, यहां जानें कारण

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement