बिहार के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में बीएड प्रोग्राम में एडमिशन की राह देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बिहार B.E.D कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CET-BED) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही खत्म होने वाली है। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मार्च को बंद कर दिया जाएगा। वे उम्मीदवार जो अभी तक किसी भी कारणवश अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं करवा लें। उम्मीदवार ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी और परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
कब होगा एग्जाम?
उम्मीदवार 20 मार्च, 2023 तक विलंब शुल्क के साथ अपने आवेदन जमा और एडिट कर सकते हैं। बता दें कि बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम के हॉल टिकट 30 मार्च को जारी किए जाएंगे और एंट्रेंस एग्जाम शनिवार 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 8 अप्रैल को आयोजित होगा।
Bihar B.Ed entrance test 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फार्म भरें और फीस का भुगतान करें।
इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें।
भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
इसे भी पढ़ें:
कपिल शर्मा की पढ़ाई जान आप भी रह जाएंगे दंग, इतने पढ़े लिखे हैं कॉमेडियन
IGNOU ने ऑनलाइन और ODL प्रोग्राम में नए एडमिशन की डेट बढ़ाई, यहां देखें तारीख