Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UPSSSC कम्बाइंड जूनियर असिस्टेंट मेंस 2022 को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

UPSSSC कम्बाइंड जूनियर असिस्टेंट मेंस 2022 को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

UPSSSC ने कम्बाइंड जूनियर असिस्टेंट मेन्स परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है।उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: November 18, 2022 23:36 IST
UPSSSC कम्बाइंड जूनियर असिस्टेंट मेंस 2022 पंजीकरण 21 नवंबर से शुरू- India TV Hindi
Image Source : UPSSSC.GOV.IN UPSSSC कम्बाइंड जूनियर असिस्टेंट मेंस 2022 पंजीकरण 21 नवंबर से शुरू

UPSSSC ने कम्बाइंड जूनियर असिस्टेंट मेन्स परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 21 नवंबर को संयुक्त कनिष्ठ सहायक मेन्स 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए upsssc.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है

UPSSC Junior Assistant recruitment 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल-

यह भर्ती अभियान 1262 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 1148 पद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण में कनिष्ठ सहायक के लिए हैं और 114 पद उद्योग और उद्यम में कनिष्ठ सहायक के लिए हैं।

UPSSC Junior Assistant recruitment 2022 के लिए आयु सीमा-
उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UPSSC Junior Assistant recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क-

आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 25 रुपये है।

ऐसे करें आवेदन

1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
2- फिर होमपेज पर नोटिफिकेशन/एडवर्टाइजिंग टैब पर क्लिक करें।
3- इसके बाद आवेदन पत्र भरें
4- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
5- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
6- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

Notification here

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement