Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. असम में प्रश्न पत्र लीक होने के चलते रद्द पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए हुई नई तारीख की घोषणा

असम में प्रश्न पत्र लीक होने के चलते रद्द पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए हुई नई तारीख की घोषणा

असम में प्रश्न पत्र लीक होने के चलते रद्द की गई पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अब 22 नवंबर को होगी। शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई है। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने कहा कि आवेदकों को प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिये

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 03, 2020 11:23 IST
Assam Police Recruitment exam rescheduled on Nov 22
Image Source : FILE Assam Police Recruitment exam rescheduled on Nov 22

नई दिल्ली. असम में प्रश्न पत्र लीक होने के चलते रद्द की गई पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अब 22 नवंबर को होगी। शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई है। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने कहा कि आवेदकों को प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिये औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी होगी और उन्हें प्रतिस्पर्धा करने का उचित अवसर मिलेगा।

597 उप-निरीक्षकों की भर्ती की परीक्षा 20 सितंबर को शुरू होने के कुछ मिनट बाद रद्द कर दी गई थी, क्योंकि प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। सभी जिलों में 154 केंद्रों पर लिखित परीक्षा के लिए लगभग 66,000 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। एसएलपीआरबी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बाद में 27 सितंबर को रिसाव के लिए "नैतिक जिम्मेदारी" लेते हुए इस्तीफा दे दिया।

इस सिलसिले में 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार रात आत्मसमर्पण करने के बाद भाजपा नेता और भर्ती घोटाले के प्रमुख आरोपियों में से एक, दीबन डेका को गिरफ्तार कर लिया गया।डेका, पूर्व डीआईजी पीके दत्ता के साथ, घोटाला सामने आने के बाद से फरार हो गया था। पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था और किसी भी सूचना के लिए 1 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी, जिससे डेका और दत्ता की गिरफ्तारी हो सके। पूर्व डीआईजी का पता लगाया जाना अभी बाकी है और यह संदेह है कि उन्हें भारत-नेपाल सीमा के पास कहीं पर रखा गया था।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement