Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. मई में नहीं होगी कोई परीक्षा, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार का फैसला

मई में नहीं होगी कोई परीक्षा, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार का फैसला

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी ऐसे शिक्षण संस्थानों जो केंद्र की फंडिंग से चलते हैं, को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मई के दौरान छात्रों की कोई भी परीक्षा न ली जाए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 03, 2021 23:56 IST
मई में नहीं होगी कोई परीक्षा, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार का फैसला- India TV Hindi
Image Source : PTI मई में नहीं होगी कोई परीक्षा, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार का फैसला

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी ऐसे शिक्षण संस्थानों जो केंद्र की फंडिंग से चलते हैं, को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मई के दौरान छात्रों की कोई भी परीक्षा न ली जाए। शिक्षा सचिव अमित खरे ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को यह पत्र लिखा है। हालांकि पत्र में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन परीक्षा पहले की तरह जारी रखी जा सकती है।

इस आदेश की अगली समीक्षा जून में की जाएगी और तय किया जाएगा कि परीक्षा आगे स्थगित करने की जरूरत है या नहीं। सभी शिक्षण संस्थानों को यह भी कहा गया है कि वे लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और साथ में कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए भी कहें। गौरतलब है कि देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है।

देश में कोरोना के 368147 नए केस मिले, 3417 मरीजों की मौत

देश में सोमवार को कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले आए तथा 3417 और मरीजों की मौत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604 जबकि मृतक संख्या 2,18,959 हो गयी है। देश में एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए। 

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,13,642 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से ठीक होने की दर 81.77 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,62,93,003 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत हैं। 

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3417 लोगों की मौत हुई। इनमें से महाराष्ट्र में 669, दिल्ली में 407, उत्तर प्रदेश में 288, कर्नाटक में 217, छत्तीसगढ़ में 199, राजस्थान में 159, पंजाब में 157, गुजरात और तमिलनाडु में 153-153, हरियाणा में 145 और झारखंड में 115 लोगों की मौत हुई। 

देश में संक्रमण से कुल मिलाकर 2,18,959 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 70,284 , दिल्ली में 16,966, कर्नाटक में 16,011 , तमिलनाडु में 14,346, उत्तर प्रदेश में 13,162 , पश्चिम बंगाल में 11,539 , पंजाब में 9,317 और छत्तीसगढ़ में 9,009 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, दो मई तक 29,16,47,037 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 15,04,698 नमूनों की रविवार को जांच की गई। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement