Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. AISSEE 2023 की बदली एग्जाम डेट, अब इस तारीख को होगा एग्जाम; नोटिस जारी

AISSEE 2023 की बदली एग्जाम डेट, अब इस तारीख को होगा एग्जाम; नोटिस जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने AISSEE 2023 परीक्षा तिथि को संशोधित किया है। इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: December 16, 2023 11:09 IST
AISSEE 2023 की बदली एग्जाम डेट- India TV Hindi
Image Source : OFFICIAL WEBSITE(VERITAS SAINIK SCHOOL) AISSEE 2023 की बदली एग्जाम डेट

AISSEE 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने AISSEE 2023 परीक्षा तिथि को संशोधित किया है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस के मुताबिक अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE)-2024 जो 21 जनवरी को आयोजित होने वाली थी, अब 28 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। 

इस कारण आगे बढ़ी परीक्षा 

कुछ प्रमुख राष्ट्रीय परीक्षाओं के बीच टकराव के कारण परीक्षा तिथि को रिवाइज्ड किया गया है। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “कुछ प्रमुख राष्ट्रीय परीक्षाओं और 21 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE)-2024 के बीच टकराव और उसके कारण आने वाली कठिनाइयों के कारण, AISSEE-2024 को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।”

रजिस्ट्रेशन डेट भी हुई एक्सटेंड 

AISSEE 2024 पंजीकरण तिथियां भी बढ़ा दी गई हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर तक थी, जिसे 20 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है। ऑनलाइन फीस भुगतान की आखिरी तारीख भी 20 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है।

इस बीच कर सकेंगे करेक्शन फॉर्म में करेक्शन 

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, सुधार विंडो 22 दिसंबर से 24 दिसंबर, 2023 तक खुलेगी। उम्मीदवार इस अवधि के दौरान, सुधार विंडो के माध्यम से अपने परीक्षा आवेदन पत्र में उनके द्वारा जमा किए गए किसी भी विवरण में सुधार कर सकेंगे। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement