AIMA MAT December 2023: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने MAT 2023 के लिए एग्जाम डेट्स जारी कर दी है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA), MAT 2023 दिसंबर परीक्षा को 3 से 17 दिसंबर तक आयोजित करेगा। उम्मीदवार आधिरकारिक वेबसाइट पर जाकर ये जानकारी देख सकते हैं।
तीन मोड में आयोजित होगी परीक्षा
MAT दिसंबर 2023 परीक्षा, पेपर-आधारित परीक्षा (PBT), कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) और इंटरनेट-आधारित परीक्षा (IBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के मुताबिक, MAT CBT 3 दिसंबर और 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। MAT IBT 6, 9 और 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। MAT PBT केवल 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
MAT 2023 एग्जाम शेड्यूल
- MAT CBT- 3 दिसंबर और 16 दिसंबर 2023
- MAT IBT- 6 दिसंबर, 9 दिसंबर और 17 दिसंबर 2023
- MAT PBT- 9 दिसंबर 2023
AIMA MAT BIMTECH, VIT वेल्लोर, डॉ डीवाई पाटिल बी-स्कूल और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी सहित भारत के शीर्ष स्तरीय बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित किया जाता है।
ये भी पढ़ें- ऐसा देश जहां नहीं रहता एक भी मुसलमान
UPSC ESE Result: जारी हुआ यूपीएससी ईएसई 2023 का फाइनल रिजल्ट, जानें कौन है टॉपर