AIMA MAT 2023: एमएटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने सितंबर फेज के लिए मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी गया है। जो कैंडडिट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
लास्ट डेट
जारी शेड्यूल के अनुसार, पीबीटी आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अगस्त 2023 है। उम्मीदवार अपना सीबीटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म 12 सितंबर, 2023 तक जमा कर सकते हैं। परीक्षा प्राधिकरण पेपर बेस्ड मोड में(PBT) 3 सितंबर 2023 को MAT परीक्षा आयोजित करेगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट सितंबर 2023 एग्जाम डेट की घोषणा भी कर दी है।
AIMA MAT 2023 मुख्य तारीखें(PBT)
- पीबीटी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 29 अगस्त, 2023
- पीबीटी एडमिट कार्ड जारी: 31 अगस्त 2023
- पीबीटी एग्जाम: 03 सितंबर, 2023
AIMA 2023 MAT मुख्य तारीखें(CBT)
- सीबीटी पंजीकरण की अंतिम तिथि- 12 सितंबर 2023
- सीबीटी एडमिट कार्ड की उपलब्धता- 14 सितंबर 2023
- मैट सीबीटी परीक्षा- 17 सितंबर 2023
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं
- लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
रजिस्ट्रेशन फीस
रिमोट प्रोक्टेड IBT, PBT और CBT के लिए यह फीस 1,900 रुपये है। डबल रिमोट प्रॉक्टर्ड IBT, PBT+IBT, PBT+CBT, CBT+IBT, CBT+CBT के लिए यह 3,050 रुपये है।