ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 17 परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 17 का एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख बढ़ा दी गई है। शेड्यूल के मुताबिक, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, एआईबीई एग्जाम के एडमिट कार्ड अब बुधवार यानी 01 फरवरी 2023 के दिन जारी होगी। वे उम्मीदवार जो AIBE एग्जाम देने जा रहे हैं वे जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दिन होगा एग्जाम
एडमिट कार्ड 1 फरवरी शाम 5 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। ध्यान दें कि एआईबी परीक्षा 5 फरवरी 2023 को आयोजित होगी। जो इस एग्जाम में शामिल होंगे उन्हें बार काउंसिल की तरफ से प्रैक्टिस करने के लिए सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
कब जारी होगा रिजल्ट?
AIBE एग्जाम 17 का रिजल्ट 20 फरवरी को जारी किया जाएगा। जो इस एग्जाम को क्वालिफाई कर लेगें, वे ही प्रैक्टिस के लिए एलिजिबल होंगे। बता दें कि ये एक सर्टिफिकेट एग्जाम है जो साल में दो बार आयोजित होती है। इसे क्वालिफाई करने के बाद ही आप वकालत कर सकते हैं। ये एग्जाम 50 शहरों में 140 सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा।
कैसा होगा पेपर पैटर्न?
ये परीक्षा 3 घंटे की होगी। इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ,कंपनी लॉ कोड ऑफ सिविल प्रोसीजर जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का कर रहे हैं इंतजार! यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
Optical Illusion: इस गुलाब में छिपे हैं कई चेहरे, 10 सेकेंड में ढूंढ लिया तो आपसे तेज दिमाग वाला कोई नहीं