Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. IAF AFCAT 2020 Exam: AFCAT 2020 परीक्षा हुई पोस्टपोन, जानें क्या है नई तारीख

IAF AFCAT 2020 Exam: AFCAT 2020 परीक्षा हुई पोस्टपोन, जानें क्या है नई तारीख

भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट, AFCAT 2020 को अक्टूबर तक एक महीने के लिए टाल दिया है। IAF के अपडेट के अनुसार, परीक्षा अब 3 और 4 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। I

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 03, 2020 19:25 IST
AFCAT 2020 Exam Postponed Indian Air Force reschedules- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE AFCAT 2020 Exam Postponed Indian Air Force reschedules

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट, AFCAT 2020 को अक्टूबर तक एक महीने के लिए टाल दिया है। IAF के अपडेट के अनुसार, परीक्षा अब 3 और 4 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। IAF ने इस संबंध में afcat.cdac.in पर एक अधिसूचना जारी की है। बता दें  AFCAT 2020 परीक्षा 31 अगस्त, 2020 से आयोजित होने वाली थी। आगे के अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को IAF की आधिकारिक वेबसाइट की जाँच करते रहने की सलाह दी जाती है।

फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी में क्लास- I राजपत्रित अधिकारियों का चयन तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों का चयन करने के लिए फरवरी और अगस्त / सितंबर में हर साल दो बार परीक्षा आयोजित की जाती है।AFCAT 2020 I 2020 के परिणाम 17 मार्च, 2020 को घोषित किए गए हैं। परिणाम 22 फरवरी, 23, 2020 को आयोजित लिखित और ईकेटी परीक्षा के लिए उपलब्ध थे। 23 मार्च, 2020 से एएएफएसबी साक्षात्कार आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते वे स्थगित कर दिए गए थे।

पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी उन्हें परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जुलाई 1997 से पहले और 1 जुलाई 2001 के बाद पैदा नहीं होना चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी स्टाफ के लिए 20 से 26 वर्ष की आयु सीमा ओएस है।

साथ ही, AFCAT 2020 उम्मीदवारों से 25 वर्ष से कम आयु के अविवाहित होने के लिए कहता है। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए भौतिकी और गणित में 10 + 2 में 50% से अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।

पूछताछ के लिए यहां करें कॉन्टैक्ट

इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए फोन नंबर - 020 - 25503105 / 106 पर सोमवार से शुक्रवार 9:30 AM से 1:00 PM और 2:00 PM से 5:00 PM के बीच कॉल किया जा सकता है. इसके अलावा afcatcell@cdac.in पर ईमेल भी किया जा सकता है.
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement