Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UP के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, 4500 युवाओं को इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी

UP के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, 4500 युवाओं को इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी

यूपी में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। इसके जरिए 4500 युवाओं को नौकरी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 26, 2024 22:08 IST, Updated : Nov 26, 2024 22:08 IST
नौकरी
Image Source : FILE PHOTO नौकरी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इस बार एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। योगी सरकार जिले में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के लिए युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकाल रही है। इस मेले में 50 से 60 नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां भाग ले रही है, जो करीबन 4500 युवाओं को नौकरी देंगी। ये मेला 3 दिनों तक जिले में लगेगा। खास बात यह है कि इसमें यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम भी शामिल हो रही है।

किन-किन दिन रहेगा मेला?

जानकारी के मुताबिक, ये मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी इस मेले का आयोजन करवा रही है। मेले में दिव्यांगजनों और महिलाओं को भी नौकरी के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा, इस मेले के जरिए युवाओं को विदेशों में भी नौकरी मिल सकती है। ये मेला 30 नवंबर, 2 और 3 दिसंबर को जिले में लगेगा।

राज्य सड़क परिवहन निगम में होगी ड्राइवरों की भर्ती

जानकारी दे दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि प्रयागराज के महा कुम्भ को देखते हुए अनुबंध के आधार पर 360 ड्राइवरों की भर्ती 2 और 3 दिसंबर को काशी डिपो प्रांगण गोलगड्डा में होगी।

इस दिन कंपनियां करेंगी भर्ती

इसके अलावा, जिले के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि इस बड़े रोजगार मेले में करीबन 10-12 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं के शामिल होने की संभावना है। इस रोजगार मेले के जरिए करीबन 4500 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। आगे बताया कि योग्यता के मुताबिक, इस मेले में अधिकतम सालाना पैकेज लगभग 4,20,000 रुपये प्रस्तावित है। इस महा रोजगार मेले का आयोजन 30 नवंबर को जिले के सोयेपुर में स्थित डॉ. घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज में होगा। इसके लिए प्रतिभागी युवक-युवतियां आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य के आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1.67 लाख तक मिलेगी सैलरी

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement