Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. भारतीय छात्रों के लिए EducationUSA कर रहा शिक्षा मेले का आयोजन, 8 शहरों में होगा आयोजित

भारतीय छात्रों के लिए EducationUSA कर रहा शिक्षा मेले का आयोजन, 8 शहरों में होगा आयोजित

EducationUSA 16 अगस्त से भारतीय छात्रों के लिए एक मेले का आयोजन करने जा रहा है। इस मेले में अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि और संकाय सदस्य एक साथ आएंगे। इस मेले में 80 से अधिक अमेरिकी विश्वविद्यालय भाग लेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 07, 2024 23:23 IST, Updated : Aug 07, 2024 23:23 IST
भारतीय छात्रों के लिए EducationUSA कर रहा शिक्षा मेले का आयोजन
Image Source : EDUCATIONUSA भारतीय छात्रों के लिए EducationUSA कर रहा शिक्षा मेले का आयोजन

US डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट द्वारा समर्थित एक नेटवर्क EducationUSA, विदेश में पढ़ने की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों के लिए एक मेले का आयोजन कर रहा है। यह शिक्षा मेला 16 से 25 अगस्त तक भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में छात्रवृत्ति, प्रवेश और संयुक्त राज्य अमेरिका में अध्ययन के अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। छात्र और अभिभावक bit.ly/EdUSAFair24Emb पर जाकर एक सत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों से बातचीत कर सकते हैं।

इन 8 शहरों में आयोजित होगा शिक्षा मेला

शिक्षा मेला भारत के आठ प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा जिसमें हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं। एजुकेशनयूएसए आवेदन तैयार करने, वित्तीय सहायता प्राप्त करने और छात्र वीज़ा प्रक्रिया को समझने पर एक सत्र आयोजित करेगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने लिखा, 'छात्रों और अभिभावकों, मैं आपको हमारे #EducationUSA मेलों में आमंत्रित करते हुए रोमांचित हूं, जो इस महीने पूरे भारत में हो रहे हैं। यह आपके लिए 80 से अधिक अमेरिकी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से मिलने और प्रवेश, छात्रवृत्ति और बहुत कुछ के बारे में जानने का मौका है। अमेरिका में अध्ययन करने के अपने सपने को साकार करने के लिए अभी पंजीकरण करें: https://bit.ly/EdUSAFair24Emb'

कैसे करें रजिस्टर 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले EducationUSA की आधिकारिक वेबसाइट educationusaindia.formstack.com पर जाएं।
  • स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखाई देगा। 
  • आपको वह शहर चुनना होगा जिसमें आप मेले में भाग लेना चाहते हैं। 
  • फिर, आपको स्लॉट चुनना होगा और 'पंजीकरण कौन पूरा कर रहा है' पर क्लिक करना होगा। 
  • अब, आपको पंजीकरण फॉर्म में सभी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करनी होगी और सबमिट करना होगा।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कितने नंबर का पेपर होगा?

दोस्ती में दगा! लड़की के चक्कर में 9वीं के छात्र ने अपने 10वीं के दोस्त को कुल्हाड़ी से काटा
आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं Vinesh Phogat?
 

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement