Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को शिक्षा मंत्रालय ने कहा- पहली क्लास में प्रवेश के लिए आयु हो एक समान

राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को शिक्षा मंत्रालय ने कहा- पहली क्लास में प्रवेश के लिए आयु हो एक समान

शिक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020(NEP 2020) देश के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में 'मूलभूत चरण' में बच्चों की शिक्षा को मजबूत बनाने की सिफारिश करती है।

Reported By : PTI Edited By : IndiaTV Hindi Desk Published : Feb 23, 2023 14:49 IST, Updated : Feb 23, 2023 14:49 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : WIKIPEDIA प्रतीकात्मक फोटो

शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को पहली क्लास में प्रवेश के लिए आयु को एक समान 6+ वर्ष रखने को कहा है। शिक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020(NEP 2020) देश के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में 'मूलभूत चरण' में बच्चों की शिक्षा को मजबूत बनाने की सिफारिश करती है। मूलभूत चरण में 3 से 8 साल के बीच सभी बच्चों के लिए 5 वर्ष का सीखने का अवसर शामिल है। इसमें 3 साल की स्कूल पूर्व शिक्षा और 2 साल की प्रारंभिक प्राथमिक कक्षा-1 और कक्षा-2 शामिल हैं। 

मंत्रालय का कहना है कि यह केवल आंगनवाड़ियों या सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और गैर-सरकारी संगठन द्वारा संचालित स्कूल पूर्व (प्री-स्कूल) केंद्रों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए तीन वर्ष की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करके ही किया जा सकता है। 

'DPSI चलाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें'

बयान के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस दृष्टि पर अमल करने के लिए 9 फरवरी 2023 के एक लेटर के माध्‍यम से सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को प्रवेश के लिए अब आयु को समान रूप से 6+ वर्ष करने तथा 6+ वर्ष की उम्र में पहली कक्षा में प्रवेश देने के निर्देशों को दोहराया है। इसके अनुसार, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को यह सलाह भी दी गई है कि वे अपने यहां प्री-स्कूल शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (DPSI) पाठ्यक्रम तैयार करने और चलाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। 

ये भी पढ़ें- आखिर नए टायर पर क्यों बने होते हैं नुकीले दिखने वाले रबर के कांटे? कुछ होता भी है इनका काम,पढ़ें पूरी खबर
SSC MTS: कल खत्म हो रही आवेदन प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement