Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आज AICTE का ‘लीलावती अवार्ड-2020’ लॉन्च करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक

आज AICTE का ‘लीलावती अवार्ड-2020’ लॉन्च करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल R निशंक ’आज शाम को लीलावती अवार्ड 2020 का शुभारंभ करेंगे। लीलावती पुरस्कार तकनीकी शिक्षा नियामक, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की एक पहल है, और इसका उद्देश्य AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थानों द्वारा महिलाओं के साथ ity समानता और निष्पक्षता ’के साथ व्यवहार करने के प्रयासों को मान्यता देना है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 17, 2020 12:08 IST
Education Minister To Launch AICTE’s Lilavati Award 2020...- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Education Minister To Launch AICTE’s Lilavati Award 2020 Today read details

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल R निशंक ’आज शाम को लीलावती अवार्ड 2020 का शुभारंभ करेंगे। लीलावती पुरस्कार तकनीकी शिक्षा नियामक, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की एक पहल है, और इसका उद्देश्य AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थानों द्वारा महिलाओं के साथ ity समानता और निष्पक्षता ’के साथ व्यवहार करने के प्रयासों को मान्यता देना है। ऑनलाइन कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा। ऑनलाइन लॉन्च इवेंट में एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो। अनिल सहस्रबुद्धे और उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे भी मौजूद रहेंगे।

लीलावती पुरस्कार 2020 थीम:

लीलावती पुरस्कार का थीम महिला सशक्तिकरण है। इसका उद्देश्य "पारंपरिक भारतीय मूल्यों" का उपयोग करके स्वच्छता, स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य "साक्षरता, रोजगार, प्रौद्योगिकी, ऋण, विपणन, नवाचार, कौशल विकास, प्राकृतिक संसाधन और महिलाओं के बीच अधिकार" जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

एआईसीटीई ने कहा, लीलावती पुरस्कार 2020 के लिए प्रवेश पत्र संस्थान या टीम के स्तर पर प्रस्तुत किए जा सकते हैं, जिसमें छात्र या संकाय या एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान दोनों शामिल हैं।"विभिन्न संस्थानों से प्राप्त योग्य प्रविष्टियों का मूल्यांकन एक समिति द्वारा किया जाएगा और विजेता टीम को हर उप-विषय के तहत पहले, दूसरे और तीसरे रैंक के लिए प्रमाण पत्र मिलेंगे।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement