Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 5 हजार से ज्यादा टीचरों के पद पड़े खाली, शिक्षा मंत्री ने बताया

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 5 हजार से ज्यादा टीचरों के पद पड़े खाली, शिक्षा मंत्री ने बताया

शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 5 हजार से ज्यादा टीचरों के पद खाली पड़े हुए हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 29, 2024 13:26 IST, Updated : Nov 29, 2024 13:26 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक फोटो

टीचर के पदों पर भर्ती की बात जब भी आती है तो ऐसा लगता है कि यूनिवर्सिटी कॉलेज में भर्ती ही नहीं है, लेकिन अब शिक्षा मंत्री ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि देशभर की महज सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ही 5 हजार से ज्यादा टीचरों के पद खाली है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को यह जानकारी राज्यसभा को एक सवाल के जवाब में बताया।

7,650 से ज्यादा पद भरे गए

मजूमदार ने कहा, "सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 31 अक्टूबर तक 5,182 टीचिंग पद खाली थे। हालांकि विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 7,650 से ज्यादा पद भरे गए हैं। खाली पदों का होना और उनको भरना यह एक सतत प्रक्रिया है। ये खाली पद रिटायर, इस्तीफे और बढ़ी हुई छात्र संख्या के कारण अतिरिक्त आवश्यकताओं के कारण पैदा होती हैं। पदों को भरने की जिम्मेदारी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज पर ही रहती है।"

यूजीसी और मंत्रालय करते हैं निगरानी

मजूमदार ने आगे कहा कि मंत्रालय और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) नियमित रूप से संस्थानों की निगरानी करते रहते हैं और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को नियमित रूप से रिक्तियों को भरने का निर्देश भी दिया गया है। आगे कहा, "यूजीसी ने सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में रिक्तियों/विज्ञापनों/नौकरियों की लिस्ट के लिए एक साझा मंच प्रदान करने के लिए मई 2023 में सीयू-चयन नामक एक एकीकृत भर्ती पोर्टल की शुरुआत की है।"

हो चुकी है 25,777 पदों पर भर्ती

जानकारी दे दें कि 29 अक्टूबर 2024 तक मिशन मोड में सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा 15,139 टीचिंग पदों सहित 25,777 पदों पर भर्ती की गई। इनमें 3,089 अन्य पिछड़ा वर्ग, 1,869 अनुसूचित जाति और 739 अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों की भर्तियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप के शपथ लेने से पहले अमेरिकी यूनिवर्सिटीज ने सभी इंडियन छात्रों बुलाए वापस, जानें क्या सता रहा डर

ITI पास वालों के लिए इंडियन नेवी में नौकरी निकली, जानें कैसे होगा चयन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement