नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अपने ट्विटर हैंडल पर छात्रों के साथ आज बातचीत की। शिक्षा मंत्री लाइव कार्यक्रम पोखरियाल के ट्विटर हैंडल के साथ-साथ उनके फेसबुक पेज पर भी ऑनलाइन प्रसारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षाओं का 30 फीसदी सिलेबस कम किया है। बोर्ड ने मार्कशीट से फेल शब्द भी हटा लिया है। ऑनलाइन मोड से स्कूली छात्रों की पढ़ाई को बेहतर से बेहतर ढंग से करवाने की कोशिश की जा रही है। भारत की नई शिक्षा नीति की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है।