
अगर आप रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र कितनी होनी चाहिए। अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, इस खबर के माध्यम से आज हम आपको इस प्रश्न का जवाब देंगे।
आवेदन करने के लिए क्या है आयु सीमा?
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र 15 वर्ष है, इससे कम उम्र के उम्मीदवार इसके लिए पात्र नहीं हैं।
- वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, दूसरी भाषा में कहें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने की मेक्सिमम एज लिमिट 24 वर्ष है।
- अधिकतम आयु सीमा में SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट है।
- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट है।
- अधिकतम आयु सीमा में PWBD(सामान्य) के लिए 10 वर्ष की छूट। PWBD(ओबीसी) के लिए 13 वर्ष की छूट। PWBD(एस/एसटी) के लिए 15 वर्ष की छूट।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार भर्ती संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
- अपने आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।