दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।
रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।
उम्मीदवार नहीं निकाल सकेंगे रैली, न फोड़ सकेंगे पटाखे...
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों से एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करने को कहा था। इस हलफनामें वे सभी नतीजों के ऐलान के बाद परिसरों में ढोल, लाउडस्पीकर, पटाखे या पर्चे का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ लेंगे। हलफनामे में कैंडिडेट्स को अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए रोड शो या रैलियां आयोजित करने पर भी रोक लगाई गई है। हलफनामे के मुताबिक, इन शर्तों का पालन न करने पर उम्मीदवार की जीत रद्द हो सकती है या उसे निर्वाचित पद से हटाया जा सकता है। यह कदम मौजूदा इलेक्शन नियमों के अनुरूप है और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के दौरान पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट में दायर मामले के बीच उठाया गया है।
इसलिए हुए देरी
इस हलफनामे को मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के लिए कैंडिडेट्स के पास रविवार तक का समय था। बता दें कि DUSU रिजल्ट मूल रूप से चुनाव के एक दिन बाद 28 सितंबर को घोषित किए जाने थे, लेकिन कोर्ट के आदेश के कारण इसमें लगभग दो महीने की देरी हो गई। दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान परिसर में फैलाई गई गंदगी को साफ किए जाने तक नतीजों के ऐलान पर रोक लगा दी थी।
यूनिवर्सिटी ने कोर्ट में स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी, लेकिन सफाई प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने की वजह से इसमें देरी हुई। पहले नतीजे 21 नवंबर को घोषित होने थे, लेकिन अब परिणाम आज जारी होंगे। (With PTI Input)
Report: Ila