Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. DUSU चुनाव 2024 के नतीजे आज, शुरू हुई मतगणना

DUSU चुनाव 2024 के नतीजे आज, शुरू हुई मतगणना

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। इसके लिए मतणना शुरू हो गई है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: November 25, 2024 9:39 IST
आज जारी होंगे DUSU चुनाव 2024 के नतीजे - India TV Hindi
Image Source : FILE आज जारी होंगे DUSU चुनाव 2024 के नतीजे

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। इसके लिए आज मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई है। जानकारी दे दें कि शाम में संचालित होने वाले कॉलेजों की मतगणना दोपहर 2 बजे से शुरू की जाएगी। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर मुकाबला है। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था। 

उम्मीदवार नहीं निकाल सकेंगे रैली, न फोड़ सकेंगे पटाखे...

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों से एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करने को कहा था। इस हलफनामें वे सभी नतीजों के ऐलान के बाद परिसरों में ढोल, लाउडस्पीकर, पटाखे या पर्चे का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ लेंगे। हलफनामे में कैंडिडेट्स को अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए रोड शो या रैलियां आयोजित करने पर भी रोक लगाई गई है। हलफनामे के मुताबिक, इन शर्तों का पालन न करने पर उम्मीदवार की जीत रद्द हो सकती है या उसे निर्वाचित पद से हटाया जा सकता है। यह कदम मौजूदा इलेक्शन नियमों के अनुरूप है और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के दौरान पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट में दायर मामले के बीच उठाया गया है। 

इसलिए हुए देरी 

इस हलफनामे को मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के लिए कैंडिडेट्स के पास रविवार तक का समय था। बता दें कि DUSU रिजल्ट मूल रूप से चुनाव के एक दिन बाद 28 सितंबर को घोषित किए जाने थे, लेकिन कोर्ट के आदेश के कारण इसमें लगभग दो महीने की देरी हो गई। दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान परिसर में फैलाई गई गंदगी को साफ किए जाने तक नतीजों के ऐलान पर रोक लगा दी थी। 

यूनिवर्सिटी ने कोर्ट में स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी, लेकिन सफाई प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने की वजह से इसमें देरी हुई। पहले नतीजे 21 नवंबर को घोषित होने थे, लेकिन अब परिणाम आज जारी होंगे। (With PTI Input)

Report: Ila

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement