Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इस राज्य के इन जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें क्या है कारण

इस राज्य के इन जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें क्या है कारण

3 दिसम्बर को कर्नाटका के उडूपी और दक्षिण कन्नडा डिस्ट्रिक्ट समेत दो और जिलों में शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Akash Mishra Published : Dec 02, 2024 20:04 IST, Updated : Dec 02, 2024 20:31 IST
कर्नाटक के उडूपी और दक्षिण कन्नडा में कल बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : PEXELS कर्नाटक के उडूपी और दक्षिण कन्नडा में कल बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान (सांकेतिक फोटो)

कर्नाटक के उडूपी, दक्षिण कन्नडा,  कोलार और चिक्कबल्लापुर में  3 दिसम्बर को शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है। ये फैसला फेंगल तूफान के चलते भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर लिया गया है। बता दें कि दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान फेंगल का असर देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पुडुचेरी के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में कर्नाटक में फेंगल तूफान के चलते भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को कल के लिए बंद करने का फैसल लिया गया है। 

बारिश ने तोड़ा तीन दशक का रिकॉर्ड 

बता दें कि चक्रवात फेंगल के कारण पुडुचेरी में शनिवार और रविवार को हुई बारिश ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पुडुचेरी के पास शनिवार को पहुंचा चक्रवात ‘फेंगल’ रविवार को कमजोर पड़ गया। हालांकि, इसके प्रभाव से केंद्र-शासित प्रदेश में होने वाली भारी वर्षा के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बाढ़ग्रस्त एरिया में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना को आगे आना पड़ा।

चेन्नई हवाई अड्डे पर फिर से शुरू हुआ परिचालन 

वहीं, तमिलनाडु के विल्लुपुरम में भी बारिश और बाढ़ से बेहद नुकसान हुआ। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने जिले में बारिश को 'अभूतपूर्व' करार दिया। अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई हवाई अड्डे पर परिचालन आधी रात के बाद फिर से शुरू हो गया, लेकिन शुरुआत में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी। हालांकि, बाद में दिन में परिचालन नॉर्मल हो गया। चक्रवात के मद्देनजर चेन्नई हवाई अड्डे पर सेवाएं शनिवार को निलंबित कर दी गई थीं। 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कितने एयरपोर्ट हैं? जानें 

अंडे बेचने वाले के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा, पहले प्रयास में क्रैक किया एग्जाम; बनेगा जज

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement