Thursday, October 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. DU Admission 2024: दाखिले के लिए क्या है रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख, कब जारी होगी पहली अलॉटमेंट लिस्ट; जानें

DU Admission 2024: दाखिले के लिए क्या है रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख, कब जारी होगी पहली अलॉटमेंट लिस्ट; जानें

जिन लोगों ने अभी तक CSAS पोर्टल पर पहले चरण के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, वे विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऐसा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने चरण 1 और चरण 2 को 7 अगस्त तक खुला रखने का फैसला किया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: August 03, 2024 14:03 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

DU Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र (Academic Session) के लिए अंडर ग्रेजुएट के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। यह चरण छात्रों के लिए कॉलेजों में अपनी प्राथमिकताओं (प्रिफरेंस )को फाइनल करने के लिए बहुत जरूरी है जिससे उनका कॉलेजों में एडमिशन निर्धारण होगा। फेस 1 को पूरा करने वाले छात्रों को अब अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज को सिलेक्ट करना होगा। 

जिन लोगों ने अभी तक CSAS पोर्टल पर पहले चरण के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, वे विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऐसा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने चरण 1 और चरण 2 को 7 अगस्त तक खुला रखने का फैसला किया है। उस समय सीमा के बाद कोई पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों को 9 अगस्त को शाम 5 बजे तक दोनों चरणों के लिए अपनी प्राथमिकताएं चुनने का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय 11 अगस्त को सिम्युलेटेड रैंक की घोषणा करेगा। उम्मीदवारों को 11 और 12 अगस्त के बीच अपनी प्राथमिकताएं बदलने की अनुमति होगी। पहली आवंटन सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी।

DU Admission 2024: कुछ महत्वपूर्ण तारीखें 

  • CSAS पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त 2024 को शाम 4:59 बजे तक खुला रहेगा। 
  • 9 अगस्त, 2024 को शाम 5:00 बजे तक सेलेक्ट किए गए कॉलेज और प्रिफेंस लॉक हो जाएंगी।
  •  29 अगस्त से DU की क्लासेज शुरू हो जाएंगी। 
  • 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सेमेस्टर ब्रेक होगा 4 नवंबर से फिर सेमेस्टर की क्लासेज शुरू होंगी। 

इस तरह से  20 जुलाई 2025 तक का पूरे साल का शेड्यूल अब DU की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है।

Report- Ila Bhatnagar  

ये भी पढ़ें- एक UP पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है?

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? कितन पदों पर होगी भर्ती; जानें
असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 हजार से ज्यादा पदों पर इस राज्य में निकली भर्ती, पढ़ें यहां हर डिटेल
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement