Diwali School Holiday 2024: दिवाली के त्यौहार को समूचे देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार देश के सबसे प्रमुख फेस्टिवल में से एक है। दीपावली को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है। दिवाली के अवसर स्कूल से लेकर ऑफिस तक में अवकाश रहता है। दिवाली को लेकर कई राज्यों में 31 और 1 नवंबर, दोनों दिन की छुट्टी घोषित हो चुकी है।
दिवाली के मौके पर तमिलनाडु सरकार ने छात्रों के लिए एक खास तोहफा देने की घोषणा की है। 29 अक्टूबर को जारी आदेश में कहा गया है कि दिवाली के मौके पर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा, छोटी दिवाली के उपलक्ष्य में आज यानी 30 अक्टूबर को आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
यूपी बिहार जैसे राज्यों में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को अवकाश
वहीं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार जैसे अन्य राज्य में भी स्कूल 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दिवाली के मद्देनजर बंद हैं। कुछ राज्यों ने भाई दूज के अवसर पर 2 नवंबर को भी अवकाश घोषित किया है।
योगी सरकार ने 31 अक्टूबर 2024, दीपावली के अगले दिन 1 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है। लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है, एक नवंबर को तो अवकाश रहेगा पर 9 नवंबर को शासकीय कार्यालय आम दिनों की तरह खुले रहेंगे। इसको लेकर सरकार द्वारा आदेश भी जारी किया गया है। बता दें कि प्रदेश में पहले केवल 31 अक्टूबर का ही अवकाश था, लेकिन अब सरकार द्वारा एक नवंबर की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
उत्तराखंड में भी दो दिन अवकाश
उत्तराखंड में भी 31 अक्टूबर के अगले दिन 1 नवंबर तक छुट्टी का ऐलान हो चुका है। बता दें कि पहले पुष्कर धामी सरकार ने भी दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर की घोषित की थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1 नवंबर तक कर दिया गया। बता दें कि इसके बाद शनिवार और रविवार है, ऐसे में देखा जाए तो करीबन 4 दिनों की छुट्टी मिल गई है।
ये भी पढ़ें- यूपी: सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का दिवाली तोहफा, 31 अक्टूबर के साथ-साथ इस दिन भी कर दी गई छुट्टी