दिवाली का पर्व हम भारतीयों के लिए काफी खास होता है। ऐसे में इस दिन हम लोगों में मिठाई बांटकर, पटाखे जलाकर बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाते हैं। इस दिन देश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में ऑफिसों में छुट्टियां घोषित होती हैं। भारत के अलावा पहली बार एक और बड़े देश ने इस साल से सभी सरकारी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी घोषित की है।
1 नवंबर को दी गई है छुट्टी
इस साल अमेरिका के न्यूयार्क शहर में पहली बार दीपावली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है, इससे 11 लाख से अधिक छात्र रोशनी के इस त्योहार को मना सकेंगे। ये पहली बार है अमेरिका के किसी शहर में दिवाली की छुट्टी दी गई है। जानकारी दे दें कि पिछले साल न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने शहर के सभी सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित करने वाले कानून पर साइन किए थे। इसी वजह से दिवाली के मौके पर न्यूयॉर्क शहर के सभी सरकारी स्कूल 1 नवंबर को बंद रहेंगे।
छुट्टी के साथ दिवाली मनाया जाना ‘मील का पत्थर'
न्यूयॉर्क शहर के मेयर ऑफिस के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने इस बारे में कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है। ऐसे में न्यूयॉर्क शहर में पहली बार सरकारी स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है, और छुट्टी के साथ दिवाली मनाया जाना एक ‘मील का पत्थर है, जो हमारे शहर की विविधता को गले लगाने जैसा है, यह हमारे समुदाय एवं नेताओं के अथक प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से 11 लाख छात्र अब दिवाली मना पाएंगे।
(इनपुट-एपी)
ये भी पढ़ें:
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट कहां कर सकेंगे चेक? कभी भी हो सकते हैं जारी