सीयूईटी यूजी के रिजल्ट अभी नहीं आए हैं, जिस कारण दिल्ली यूनिवर्सिटी में अभी एडमिशन शुरू नहीं हो सके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि डीयू ने अपने सभी ग्रेजुएट कोर्सों में अगली कक्षा में प्रोमोशन के लिए पासिंग क्राइटेरिया को बढ़ा दिया है। DU ने ये पासिंग क्राइटेरिया 50 फीसदी नंबर से बढ़ाकर 63 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ डीयू के सभी कॉलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब प्रमोशन के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर में कुल मिलाकर 63 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
इन लोगों को मिल सकती है छूट
हालांकि, स्पोर्ट्स, एक्सट्राकरिकुलर एक्टिविटी, नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी), और एनएसएस में दिल्ली यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों को उनके कॉलेज के सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद क्राइटेरिया से छूट दी जा सकती है। यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में नेशनल एजुकेशन पॉलसी (एनईपी) अंडरग्रेजुएट करिकुलर फ्रेमवर्क (यूजीसीएफ) 2022 के कार्यान्वयन में कमियों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
पहले क्या थे नियम?
उन्होंने कहा, “पास और प्रमोशन संबंधी पिछले नियमों के तहत, पहले और दूसरे समेस्टर की परीक्षा में 50 फीसदी नंबर हासिल करने वाले छात्रों को कोर्स के सेकेंड ईयर में प्रमोट कर दिया जाता था। इसके तहत छात्र को सात पेपर पास करने होते थे और कुल 22 क्रेडिट लाने होते थे।
(इनपुट- पीटीआई)
ये भी पढे़:
यूपी के इस जिले में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद कर दिए गए स्कूल-कॉलेज, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला