दिल्ली यूनिवर्सिटी के रेगुलर कॉलेजों के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के 'नॉन कॉलेजिएट वूमेन' यानि 'NCWEB' ने भी दूसरी कट ऑफ जारी कर दी है। बीकॉम के लिए NCWEB ने हंसराज कॉलेज में 91 और मिरांडा हाउस 92 प्रतिशत कट ऑफ जारी की है। जबकि जीसस एंड मैरी कॉलेज 90 प्रतिशत की कट ऑफ गई है। नॉन कॉलेजिएट वूमेन की दूसरी कट-ऑफ 2022-2023 बीए और बीकॉम में प्रवेश के लिए है। नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCDWEB) के बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए वेबसाइट पर मंगलवार 1 नवंबर को कट ऑफ अधिसूचित की गई है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने बताया कि इस कटऑफ के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया बुधवार, 02 नवंबर, 2022 से शुरू होगी।
किस कॉलेज में कितनी कट ऑफ
बीकॉम के लिए सेकंड कट ऑफ लिस्ट में भगिनी निवेदिता कॉलेज 81 प्रतिशत कट ऑफ है। वहीं आर्यभट्ट कॉलेज 85, भारती कॉलेज 86, कॉलेज ऑफ वोकेशनल 85, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज 88, डॉ बी.आर. अंबेडकर कॉलेज में 85, जेडीएम कॉलेज 88, जीसस एंड मैरी कॉलेज 90, कालिंदी कॉलेज 87, केशव महाविद्यालय 85, लक्ष्मी बाई कॉलेज 88, मैत्रेयी कॉलेज 89, माता सुंदरी कॉलेज 87, मोती लाल नेहरू कॉलेज 85, हंसराज कॉलेज में 91 और मिरांडा हाउस 92 प्रतिशत कट ऑफ गई है।
इन कॉलेजों में 90 के पार कट ऑफ
इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के 'नॉन कॉलेजिज वूमेन' की पहली कट ऑफ लिस्ट में बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए हंसराज कॉलेज में 94 और मिरांडा हाउस में 95 प्रतिशत की मेरिट लिस्ट घोषित की गई थी। इसी तरह दिल्ली यूनिवर्सिटी के अदिति महाविद्यालय में 88, आर्यभट्ट कॉलेज में 90, भारती कॉलेज में 91, बी.आर. अंबेडकर कॉलेज में 90, जीसस एंड मैरी कॉलेज 95, कालिंदी कॉलेज 92, केशव महाविद्यालय 90, महाराजा अग्रसेन कॉलेज 90, मैत्रेयी कॉलेज 94, माता सुंदरी कॉलेज 92, प्रतिशत की कटऑफ थी। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के रेगुलर कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की कुल करीब 80 हजार सीटें हैं। इनमें से अधिकांश सीटें भर चुकी हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के रेगुलर अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रेगुलर कॉलेजों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी तीसरी मेरिट लिस्ट 10 नंवबर को जारी की जाएगी।
जिन्हें रोगुलर में नहीं मिली एडमिशन उनके लिए NCWEB
गौरतलब है कि पहली कटऑफ के बाद ही रेगुलर कॉलेजों की अधिकांश सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में जिन छात्राओं का नंबर रेगुलर कॉलेजों की मेरिट लिस्ट में नहीं आया वे छात्राएं NCWEB के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकती हैं। मंगलवार शाम दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी कट-ऑफ सूची जारी की गई है।