अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 18 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाना होगा।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है? आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर से अवगत होते हैं।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
- सीनियर असिस्टेंट: इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा(प्रीलिम्स और मेंस), इंटरव्यू शामिल है।
- असिस्टेंट: इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल है।
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार: चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और स्किल टेस्ट शामिल है।
शैक्षिक योग्यता
- सीनियर असिस्टेंट के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना चाहिए।
- रजिस्ट्रार पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित पर लिंक को क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- अपने एप्लाीकेशन फॉर्म को पूरा करने के बाद सबमिट कर दें और एक प्रिंटआउट ले लें।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी/EWS/ महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है। इसके अलावा एससी, एसटी और PWD उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें-
बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है? जानें