Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी में बदल गए री-एडमिशन के नियम, जानिए अब कैसे होगा डीयू में दाखिला

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बदल गए री-एडमिशन के नियम, जानिए अब कैसे होगा डीयू में दाखिला

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए नियमों के मुताबिक, जो छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम में फेल हो जाते हैं वो केवल उस विशेष पेपर के उसी परीक्षा में बैठने के लिए ही दोबारा एडमिशन ले सकते हैं।

Edited By: India TV News Desk
Updated on: November 27, 2022 9:22 IST
Delhi University- India TV Hindi
Image Source : PTI अब ऐसे मिलेगा दिल्ली यूनिवर्सिटी में री-एडमिशन।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए एडमिशन हो रहा है। इसी एडमिशन को लेकर कॉलेज प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि अगर छात्र एग्जाम में किसी वजह से फेल हो जाते हैं, तो उनके री-एडमिशन को लेकर जो पुराना नियम था उसमें तब्दीलियां की गई हैं। नियमों के बदलने के बाद अब प्रैक्टिकल एग्जाम को भी इसमें शामिल किया गया है। यानि अब कोई छात्र अगर प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल हो गया है तो एक बार फिर से प्रैक्टिकल परीक्षा दे कर पास हो सकता है।

क्या है डीयू का नया नियम

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए नियमों के मुताबिक, जो छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम में फेल हो जाते हैं वो केवल उस विशेष पेपर के उसी परीक्षा में बैठने के लिए ही दोबारा एडमिशन ले सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल मौजूदा नियमों में कहा गया है कि अगर कोई छात्र यूनिवर्सिटी के किसी भी परीक्षा को पास नहीं कर पाता है तो उसे डीयू के पूर्व छात्र के रूप में रजिस्टर्ड किया जाएगा। अब सवाल उठता है कि पूर्व छात्र के रूप में रजिस्टर्ड होने से छात्रों को फायदा क्या होगा? दरअसल, ऐसा होने के बाद छात्र  उससे संबंधित सब्जेक्ट की परीक्षा दे पाएगा।

फिर से दे पाएंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

नियमों में बदलाव के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम को भी इसमें अब शामिल कर लिया गया है। जबकि, पुराने नियम के अनुसार, सिर्फ थ्योरी एग्जाम को ही इसमें शामिल किया गया था। इस नए नियम से मतलब है कि अगर कोई छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम में फेल हो जाता है, तो वह फिर से यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले पाएगा। हालांकि, ऐसा करने के लिए उसे एक बार फिर से प्रैक्टिकल एग्जाम देना होगा। ये नया नियम एकेडमिक ईयर 2022-23 से दिल्ली यूनिवर्सिटी में लागू हो जाएंगे।

कुछ और प्रस्तावों को भी मिली है मंजूरी

एकेडिमिक काउंसिल ने हाल ही में कुछ और प्रस्तावों को भी इस विषय में मंजूरी दी थी। इसमें से एक था सीयूईटी पीजी 2023। सीयूईटी पीजी पर काउंसिल ने कहा था कि इसका इस्तेमाल दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाएगा। हालांकि, बाद में डीयूईटी पीजी एडमिशन एग्जाम को बंद कर दिया जाएगा

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement