Delhi University DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) पहले कट आफ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू करने जा रहा है और यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। पिछले साल की तरह विश्वविद्यालय ने छात्रों से कैंपस में नहीं आने के लिये कहा है। विश्वद्यालय ने 1 अक्टूबर को पहले कट आफ की घोषणा की थी। अब दाखिला प्रक्रिया सोमवार (4 अक्टूबर) से शुरू होगी जो 6 अक्टूबर तक चलेगी। जो छात्र डीयू में प्रवेश लेने के लिए पात्र और इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दाखिला कमेटी के अध्यक्ष ने दिए कुछ खास टिप्स
विश्वविद्यालय की दाखिला कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने छात्रों को दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के पहले घंटे और प्रक्रिया समाप्त होने के अंतिम घंटों में आवेदन नहीं करने का सुझाव दिया है क्योंकि इन्हीं घंटों में पोर्टल पर सबसे अधिक प्रवाह होता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम छात्रों को आवेदन करने तथा शुल्क भुगतान करने के लिये पर्याप्त समय दे रहे हैं। इसलिये उन्हें सावधान रहना चाहिये और जल्दबाजी नहीं करनी चाहिये। छात्रों को दाखिला रद्द करने से पहले स्थिति की समीक्षा करनी चाहिये। सीटें सीमित हैं और कट आफ बहुत अधिक है। इसलिये, अगर किसी कॉलेज में उन्हें दाखिला मिल जाता है तो उन्हें इसे रद्द नहीं करना चाहिये।’’ लगभग 70,000 सीटों पर दाखिले के लिये 8 कॉलेजों के 10 पाठ्यक्रमों के लिए कट आफ शत प्रतिशत है। डीयू ने सोमवार को नामांकन के दृष्टिगत आवेदन देने वालों के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं ।
एबीवीपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
डीयू के कॉलेजों में दाखिला लेने में मदद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कॉलेज-वाइज हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। छात्रों की सहायता के लिए, एक केंद्रीकृत हेल्पलाइन नंबर 011-27662725 और व्हाट्सएप नंबर- 9818459062 भी चालू किया गया है। डीयू के 71 कॉलेजों में दाखिला लेने में मदद के लिए एबीवीपी की ओर से सेंट्रल नंबर के अलावा 150 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। छात्र किसी भी समस्या के लिए कॉलेज हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। जैसे कि बेस्ट फॉर सब्जेक्ट्स के मार्क्स का कैलकुलेशन, कॉलेज का चयन, प्रवेश के लिए समय पर पहुंचना. एबीवीपी कार्यकर्ता सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के जरिए भी छात्रों की सहायता करेंगे। 10 पाठ्यक्रमों वाले 7 से अधिक कॉलेज 100 फीसदी कट ऑफ पर हैं। सीबीएसई के 90 फीसदी अंक वाले छात्रों ने दाखिले को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।
डीयू प्रवेश 2021: जरूरी जानकारी
- पहली कटऑफ के आधार पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2021 को रात 11:59 बजे समाप्त हो जाएगी।
- DU के कॉलेज 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक एडमिशन को अप्रूव करेंगे।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को स्वीकार तभी किया जाएगा, जब छात्र रजिस्ट्रेशन फीस भी साथ में जमा करेंगे।
- डीयू की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर और तीसरी 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी।
ये डॉक्यूमेंट्स रखें अपने पास
- प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट भी आप समझ लीजिए।
- कक्षा 10 की मार्कशीट
- कक्षा 10 बोर्ड एग्जाम सर्टिफिकेट
- कक्षा 12 की मार्कशीट
- कक्षा 12 प्रोविजनल सर्टिफिकेट/ओरिजनल सर्टिफिकेट
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- कैटेगरी (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/सीडब्ल्यू/केएम) सर्टिफिकेट
- ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- दो पासपोर्ट साइज सेल्फ अटेस्टेड फोटो
जानिए एडमिशन प्रोसेस 2021
आवश्यक डीयू कट-ऑफ को पूरा करने वाले उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके डीयू एडमिशन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- डीयू से एफिलिएटेड कॉलेज और कोर्स-वाइज डीयू की पहली कट-ऑफ 2021 चेक करें।
- डीयू कॉलेज और कोर्स का चयन करें।
- कॉलेज की वेबसाइटों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
- जरूरी डिटेल्स भरें।
- अब सबमिट करें।