दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि कई कॉलेजों में ज्यादातर सब्जेक्ट की सीटें फुल हो गई हैं। जिसकी वजह से अब वहां पर दाखिले बंद हो गए हैं। वहीं जहां उम्मीद बाकी है, वहां दूसरी लिस्ट में मामूली कटौती की गई है।
कट-ऑफ सूची आधिकारिक वेबसाइट, du.ac.in के साथ-साथ संबंधित कॉलेजों की वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं। दूसरी सूची के आधार पर, छात्र न केवल सोमवार से प्रवेश ले सकते हैं, बल्कि एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में स्थानांतरित होने के इच्छुक लोग भी ऐसा कर सकते हैं। तबादलों के बाद, तीसरे कट-ऑफ में कुछ राहत मिल सकती है जो अगले सप्ताह होने की उम्मीद है।
डीयू में उपलब्ध लगभग 70,000 सीटों में से लगभग 35,000 छात्रों के दाखिले पहले ही सूची में भरे जा चुके थे। शेष आधे के लिए, कम से कम पांच कट-ऑफ सूची जारी होने की उम्मीद है। यदि अभी भी सीटें उपलब्ध हैं, तो नियमों के अनुसार विशेष कट-ऑफ जारी की जा सकती है। लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन में तीन विषयों बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी,बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, और बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स में कटऑफ 100 परसेंट गया है. इन विषयों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के 99 परसेंट नंबर होने चाहिए. बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के लिए 99 फीसदी और बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी और बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस दोनों के लिए 99.75 फीसदी नंबर की आवश्यकता होगी।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आत्माराम सनातन धर्म, दीन दयाल उपाध्याय, हिंदू कॉलेज, आईपी कॉलेज ऑफ वुमेन, कालिंदी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, राजधानी, सत्यवती कॉलेज (इवनिंग), श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज और श्री अरविंदो कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी उपलब्ध नहीं है। वहीं दौलत राम, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (डीसीएसी), देशबंधु, बीआर अंबेडकर, गार्गी, कमला नेहरू, किरोड़ीमल, मैत्रेयी, पीजीडीएवी और शिवाजी कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में सभी सीटें फुल होने के कारण एडमिशन विंडो बंद हो चुकी है।
इसी तरह भारती कॉलेज, डीसीएसी, बीआर अंबेडकर, हंसराज, हिंदू, आई कॉलेज ऑफ वूमेन, कमला नेहरू, किरोड़ीमल, लक्ष्मीबाई, मैत्रेयी, मोतीलाल नेहरू, राजधानी कॉलेज में बीए (ऑनर्स) इतिहास में सीट भर गई है।