नई दिल्ली:दिल्ली में 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को नामांकन, बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल गतिविधियों के लिए सोमवार से स्कूल (Delhi Schools Reopening) जाने की अनुमति दे दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के आदेश में कहा गया है, ‘‘महानगर में 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को 9 अगस्त (सोमवार) से नामांकन से जुड़े कार्यों और बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल गतिविधियों की खातिर स्कूल जाने की अनुमति होगी।’’
आदेश में कहा गया, ‘‘स्कूलों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हो सकता है। इन शिविरों में सभी उम्र वर्ग के बच्चे अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ जा सकते हैं।’’ आदेश में कहा गया कि शिक्षा निदेशालय इन गतिविधियों के लिए उपयुक्त दिशानिर्देश जारी करेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है और बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों को दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने (Delhi Schools Reopening) के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्देश दिया था।
सूत्रों ने बताया कि समिति विस्तृत एसओपी को अंतिम रूप देने, स्कूलों की तैयारियों का आकलन करने, शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के टीकाकरण तथा अभिभावकों की चिंताओं को दूर करने पर काम करेगी।
वहीं, दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से उनके सुझाव मांगे थे, अब तक लगभग 35,000 सुझाव प्राप्त हो चुके हैं।
देश में आई कोरोनो वायरस संक्रमण की दूसरी से दिल्ली बहुत बुरी तरह प्रभावित हुई थी। इस दौरान अस्पतालों में बिस्तरों की कमी और ऑक्सीजन कमी के कारण हर रोज बड़ी संख्या में मरीजों की मौत होने का दावा किया गया था।
बता दें कि दिल्ली में बीते साल मार्च से ही स्कूल बंद हैं। हालांकि, दिल्ली सरकार ने बीती जनवरी में 9वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए शारीरिक कक्षाओं (Physical Classes) की अनुमति दी थी, जिन्हें COVID-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बाद फिर से निलंबित कर दिया गया था।