Delhi School EWS Admission 2024-25: दिल्ली में शिक्षा निदेशालय (DoE) ने निजी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते कल यानी 30 अप्रैल से शुरू कर दी है। जो अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहते हैं, वे सभी DoE की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दिल्ली स्कूल्स में एंट्री लेवल क्लासेज में EWS के तहत एडमिशन के लिए अभिभावक की सालाना आय कितनी होनी चाहिए। अगर आपको भी अपने बच्चे का दिल्ली स्कूल्स(एंट्री लेवल क्लासेज- प्री स्कूल/ नर्सरी, प्री प्राइमरी/केजी, प्राइमरी/क्लास 1) में एडमिशन कराना है तो आपको यह पता होना बेहद जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको इस खबर के जरिए इस जानकारी से अवगत कराते हैं।
कितनी होनी चाहिए सालाना आय?
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों के दिल्ली स्कूल्स(निजी) में दाखिले के लिए अभिभावक की वार्षिक आय या इनकम 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
क्या है प्री स्कूल और नर्सरी के लिए एज एलिजिबिलिटी?
- नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चे ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणियों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
- जबकि 3 से 7 वर्ष के बीच के उम्मीदवार सीडब्ल्यूडी या सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
क्या है प्री प्राइमरी और केजी के लिए एज एलिजिबिलिटी?
- ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणियां- 4 से 6 वर्ष की आयु के बच्चे आवेदन करने के पात्र हैं।
- सीडब्ल्यूडी या सीडब्ल्यूएसएन श्रेणियां- 4 से 8 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
प्राइमरी और क्लास 1 के लिए क्या है एज एलिजिबिलिटी?
- ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी: 5 से 7 वर्ष की आयु
- सीडब्ल्यूडी/सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी: 5 से 9 वर्ष की आयु
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि राष्ट्रीय राजधानी में निजी स्कूलों को अपनी 25% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूहों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के छात्रों के लिए आरक्षित करना अनिवार्य है। मानदंडों के अनुसार, इन ईडब्ल्यूएस सीटों का आवंटन कंप्यूटर लॉटरी प्रणाली पर आधारित होगा। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए लकी ड्रा की सूची 20 मई को जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- "सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा," कोटा में एक छात्र ने फिर लगाया मौत को गले; 2024 में अब तक 9 ने की आत्महत्या