
Delhi Sarvodaya Vidyalaya Admission 2025: दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी, किंडरगार्टन (केजी) और कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन सर्वोदय विद्यालयों में कराने के इच्छुक हैं वे सभी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय (DoE) ने स्कूल के प्रधानाचार्यों को निष्पक्ष और सुचारू प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।
एडमिशन प्रोसेस के लिए आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 है। अभिभावकों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
एडमिशन फॉर्म कहां मिलेगा?
अभिभावक एडमिशन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए पैरेंट्स को स्कूल से आवेदन फॉर्म लाना होगा और फिर उसे भरकर स्कूलों में जमा करना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र- दिल्ली नगर निगम (MCD) या किसी अन्य स्थानीय निकाय द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र, या फिर आंगनवाड़ी रिकॉर्ड।
- फोटो- बच्चे का एक पासपोर्ट साइज का फोटो।
- यदि लागू हो तो अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- दाखिले के छह महीने के अंदर बच्चे का टीकाकरण प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा
- निवास प्रमाण के रूप में निम्न में से कोई एक दस्तावेज मान्य होगा: राशन कार्ड, अभिभावक का वोटर आईडी कार्ड , बिजली बिल, पानी बिल या फोन बिल, अभिभावक या बच्चे के नाम पर बैंक पासबुक, बच्चे या अभिभावक में से किसी का आधार कार्ड
महत्वपूर्ण तारीखें
- 15 मार्च: आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि।
- 18 मार्च: स्कूल अपने नोटिस बोर्ड पर त्रुटियों वाले आवेदनों की लिस्ट लगाएंगे।
- 18 और 19 मार्च: अभिभावक अपने आवेदन पत्रों में किसी भी गलती को सुधारने के लिए स्कूल जा सकते हैं।
- 20 मार्च: प्रवेश के लिए कम्प्यूटरीकृत ड्रा आयोजित किया जाएगा।
- 21 मार्च: चयनित छात्रों की फाइनल लिस्ट स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी।