दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा घोटाले के एक आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटा पुलिस को आरोपी की जाली दस्तावेजों से जुड़े एक अन्य मामले में भी तलाश थी। आरोपी पिछले दो साल से फरार था। कोटा के नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमृता दुहन ने बताया कि बिहार के जमुई जिले के निवासी और वर्तमान में दिल्ली के रोहिणी में रह रहे अखिलेश कुमार सिंह (32) को जाली दस्तावेजों के मामले में शनिवार को हरियाणा के जींद जिले से गिरफ्तार किया गया।
घोटाले का 2022 में हुआ था
पुलिस ने बताया कि अखिलेश ने 2020 में एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए कोटा के मेसर्स ओम कोठारी फाउंडेशन के परिसर को किराए पर लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हिमांशु राठौर नामक एक स्थानीय व्यक्ति के साथ मिलकर कथित तौर पर संस्थान के एक अधिकारी के जाली हस्ताक्षर करके स्वामित्व के आवश्यक दस्तावेज तैयार किए और इसे दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के रूप में आवंटित करवा लिया। इस घोटाले का पर्दाफाश 2022 में हुआ था और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया था।
'अभ्यर्थियों के कंप्यूटर दिल्ली में गिरोह के सदस्यों से ऑनलाइन जुड़े थे'
नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि कोटा के परीक्षा केंद्र पर कुछ अभ्यर्थियों के कंप्यूटर दिल्ली में गिरोह के सदस्यों से ऑनलाइन जुड़े हुए थे, जो वहीं से पूरा पेपर हल करते थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस कथित घोटाले के सिलसिले में पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Input- PTI
ये भी पढ़ें- आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं दीपिका पादुकोण?