Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Delhi Nursery Admissions: आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, जानें जरूरी डिटेल

Delhi Nursery Admissions: आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, जानें जरूरी डिटेल

Delhi Nursery Admissions: दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से नर्सरी प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 23 नवंबर 2023 से शुरू कर दी जाएगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 23, 2023 12:58 IST, Updated : Nov 23, 2023 13:05 IST
दिल्ली नर्सरी प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू होगी
Image Source : PIXABAY दिल्ली नर्सरी प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू होगी

Delhi Nursery Admissions: दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से नर्सरी प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आज यानी 23 नवंबर 2023 से शुरू कर दिया जाएगा। शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए नर्सरी दाखिले के इच्छुक माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहीं, इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2023 है। जानकारी दे दें कि पहली प्रवेश सूची आगामी वर्ष 12 जनवरी को जारी की जाएगी जैसा कि निर्दिष्ट है। 

महत्वपूर्ण तारीखें

  • स्कूलों में फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है
  • ओपन सीट के तहत बच्चे का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है
  • 5 जनवरी तक प्वाइंट सिस्टम के तहत मार्क्स अपलोड कर दिए जाएंगे
  • पहली सूची 12 जनवरी को घोषित की जानी है
  • आवंटन के संबंध में 22 जनवरी तक पूछताछ की जाएगी
  • दूसरी सूची 29 जनवरी को आनी है
  • प्रवेश प्रक्रिया 8 मार्च, 2024 तक समाप्त होगी।

चयनित बच्चों की पहली सूची, प्रतीक्षा सूची और अंक प्रणाली के तहत आवंटित अंकों के साथ, 12 जनवरी, 2024 को अपलोड की जाएगी। दूसरी सूची 29 जनवरी 2024 को जारी की जाएगी।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें

ये भी पढ़ें- ऐसा देश जहां नहीं रहता एक भी मुसलमान

CTET 2024: सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, जानें क्या है अब लास्ट डेट

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement