Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आ गई दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की तारीख, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

आ गई दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की तारीख, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली के स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन करवाना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए है। शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी एडमिशन की तारीख की घोषणा कर दी है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: November 12, 2024 17:56 IST
delhi school- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक फोटो

अपने बच्चों को दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाने का सपना है तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए दिल्ली के प्राइवेट गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में खुली सीटों (ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी सीटों के अलावा) के लिए एंट्री लेवल की कक्षाओं (6 वर्ष से कम आयु) के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी किया है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया, “दिल्ली के निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में एंट्री लेवल की कक्षाओं (6 वर्ष से कम आयु) में एडमिशन प्रोसेस को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए ओपन सीटों (ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी सीटों के अलावा) पर प्रवेश आयोजित करने के निर्देशों के साथ निम्नलिखित प्रवेश कार्यक्रम जारी किया जाता है।”

कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक सूचना के अनुसार, एडमिशन प्रक्रिया और फॉर्म की उपलब्धता 28 नवंबर, 2024 से शुरू होगी और प्रवेश प्रक्रिया 14 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। प्रवेश पंजीकरण शुल्क के रूप में अभिभावकों से 25 रुपये लिए जाएंगे और स्कूल का प्रॉस्पेक्टस खरीदना वैकल्पिक होगा।

नोटिस में कहा गया है कि सभी स्कूलों को यह ध्यान रखना होगा कि सभी आवेदक बच्चों के अंकों का मानदंडवार ब्यौरा उनकी वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए तथा लॉटरी का आयोजन अभिभावकों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से किया जाना चाहिए।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • मानदंड और उनके बिंदुओं को विभाग के मॉड्यूल में बिंदु संख्या-7 पर उल्लिखित लिंक पर अपलोड करने की तारीख - 25 नवंबर 2024
  • एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने और फॉर्म की उपलब्ध होने की तारीख- 28 नवंबर, 2024
  • विद्यालयों में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख - 20 दिसंबर, 2024
  • ओपन सीट्स के तहत एडमिशन के लिए स्कूल में आवेदन करने वाले बच्चों का विवरण अपलोड करने की तारीख - 3 जनवरी, 2025
  • ओपन सीट्स के तहत प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले प्रत्येक बच्चे को दिए गए अंक (पॉइंट सिस्टम के अनुसार) अपलोड करने की तारीख - 10 जनवरी, 2025
  • चयनित बच्चों की पहली सूची (प्रतीक्षा सूची सहित) (पॉइंट सिस्टम के तहत आवंटित अंकों के साथ) प्रदर्शित करने की तारीख - 17 जनवरी, 2025
  • पहली सूची के लिए अपने बच्चों को अंक आवंटित करने के संबंध में अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान, यदि कोई हो (लिखित/ईमेल/मौखिक बातचीत द्वारा) - 18-27 जनवरी, 2025
  • चयनित बच्चों की दूसरी सूची (यदि कोई हो) (प्रतीक्षा सूची सहित) (अंक प्रणाली के तहत आवंटित अंकों के साथ) प्रदर्शित करने की तारीख - 3 फरवरी, 2025
  • दूसरी सूची में अपने बच्चों को अंक आवंटित करने के संबंध में अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान, यदि कोई हो (लिखित/ईमेल/मौखिक बातचीत द्वारा)। - 5-11 फरवरी, 2025
  • एडमिशन प्रक्रिया बंद होने का तारीख - 14 मार्च, 2025

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement