Nursery Admissions 2021: दिल्ली के निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिला के लिए प्रक्रिया आज से शुरू की जा रही है। इसके तहत नर्सरी, केजी व पहली कक्षाओं में आज से आवेदन किए जा सकेंगे। दिल्ली के 1,700 स्कूल प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेंगे। दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021-22 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 मार्च है। स्कूल आज से गैर आरक्षित वर्ग, सामान्य वर्ग (Open Seats) के बच्चों के दाखिले के लिए दाखिला फॉर्म (Admission Form) देना शुरू करेंगे।
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- नर्सरी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी
- फॉर्म भरने की अंतिम तिथि - 4 मार्च
- प्रवेश के लिए पहली लिस्ट 20 मार्च को जारी की जाएगी
- दूसरी लिस्ट 25 मार्च तक आ जाएगी
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021-22: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- इच्छित स्कूल की वेबसाइट पर जाएँ जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
- होमपेज पर, होमपेज पर दिए गए लिंक एडमिशन 2021-22 टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
- आवश्यक जानकारी के साथ अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021-22: आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
- बच्चे का पासपोर्ट आकार का फोटो
- माता का / पिता का / अभिभावक का पासपोर्ट आकार का फोटो
- परिवार की तस्वीर (माँ, पिता और बच्चा)
- पते का सबूत
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021-22: महत्वपूर्ण जानकारी
नर्सरी के छात्रों के लिए ऊपरी आयु सीमा 4 है, जबकि निचली सीमा 3 है, किंडरगार्टन के लिए ऊपरी सीमा 5 है और निचली सीमा 4 है, और कक्षा 1 के लिए ऊपरी सीमा 6 वर्ष है और 31 मार्च तक निचली सीमा 5 वर्ष है।