Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी स्कूल के छात्रों की अब तो बल्ले-बल्ले, CUET और NEET परीक्षा की तैयारी के लिए 1 अप्रैल से फ्री मिलेगी कोचिंग; सरकार ने कर ली तैयारी

सरकारी स्कूल के छात्रों की अब तो बल्ले-बल्ले, CUET और NEET परीक्षा की तैयारी के लिए 1 अप्रैल से फ्री मिलेगी कोचिंग; सरकार ने कर ली तैयारी

सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सरकारी स्कूलों से 12वीं पास छात्रों की आर्थिक स्थिति को समझते हुए सरकार CUET और NEET परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा देने जा रही है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 27, 2025 06:22 pm IST, Updated : Mar 27, 2025 06:25 pm IST
Delhi School- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप सीयूईटी और नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली सरकार ने इन कंपटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए एक जरूरी कदम उठाया, है जिसका फायदा जल्द छात्रों को मिलेगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद के मुताबिक, सीयूईटी और नीट के उम्मीदवारों को 1 अप्रैल से फ्री आनलाइन कोचिंग क्लासेस करवाई जाएगी। इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को नामी कॉलेजों में एडमिशन लेने और मेडिकल और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कार्यक्रमों के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करने के लिए बेहतर मौका मिला।

सरकार ने किया समझौता

27 मार्च को शिक्षा निदेशालय और BIG इंस्टिट्यूट और फिजिक्सवाला लिमिटेड के साथ सरकार का एक समझौता हुआ है, जिसके तहत कक्षा 12वीं के बाद सीयूईटी और नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री में क्रैश कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। एएमयू साइन के समय सीएम रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद मौजूद थे। इस कदम से सरकारी स्कूलों के करीबन 1.63 लाख छात्रों को लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।

180 घंटे की होगी क्लास

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यह प्रोग्राम 1 अप्रैल से आरंभ होगा, जिसमें 30 दिनों में 180 घंटे की फ्री ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी, जिसमें हर दिन 6 घंटे की क्लास चलेंगी। उन्होंने आगे कहा, "यह फ्री पहल हमारे छात्रों को इन परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन करेंगी, जिससे टॉप मेडिकल कॉलेजों और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाने की उनकी संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।"

पढ़ाए जाएंगे ये विषय

एक बयान के मुताबिक, इस पहल के तहत छात्रों को 2 अप्रैल से 2 मई, 2025 तक हर दिन छह घंटे की ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ, जनरल एपटिट्यूड और इंग्लिश जैसे विषय शामिल होंगे। इस प्रोग्राम में रिवीजन के लिए पीडीएफ नोट्स, तैयारी के चेक करने के लिए नियमित शेड्यूल टेस्ट और डेडिकेटेड डाउट-रिसॉल्यूशन सिस्टम शामिल है।

बयान में कहा गया है कि यह पहल हाशिए के समाज के छात्रों के लिए 'गेम-चेंजर' साबित होगी, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है, गरीब छात्रों के पढ़ाई के दौरान फाइनेंशियल दिक्कतें उनकी महत्वकांक्षाओं में बाधा न बनें।

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें:

इस दिन से शुरू होंगे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6-9 में नॉन प्लान एडमिशन, शिक्षा निदेशालय ने दी जानकारी

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement