अगर आप सीयूईटी और नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली सरकार ने इन कंपटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए एक जरूरी कदम उठाया, है जिसका फायदा जल्द छात्रों को मिलेगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद के मुताबिक, सीयूईटी और नीट के उम्मीदवारों को 1 अप्रैल से फ्री आनलाइन कोचिंग क्लासेस करवाई जाएगी। इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को नामी कॉलेजों में एडमिशन लेने और मेडिकल और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कार्यक्रमों के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करने के लिए बेहतर मौका मिला।
सरकार ने किया समझौता
27 मार्च को शिक्षा निदेशालय और BIG इंस्टिट्यूट और फिजिक्सवाला लिमिटेड के साथ सरकार का एक समझौता हुआ है, जिसके तहत कक्षा 12वीं के बाद सीयूईटी और नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री में क्रैश कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। एएमयू साइन के समय सीएम रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद मौजूद थे। इस कदम से सरकारी स्कूलों के करीबन 1.63 लाख छात्रों को लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।
180 घंटे की होगी क्लास
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यह प्रोग्राम 1 अप्रैल से आरंभ होगा, जिसमें 30 दिनों में 180 घंटे की फ्री ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी, जिसमें हर दिन 6 घंटे की क्लास चलेंगी। उन्होंने आगे कहा, "यह फ्री पहल हमारे छात्रों को इन परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन करेंगी, जिससे टॉप मेडिकल कॉलेजों और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाने की उनकी संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।"
पढ़ाए जाएंगे ये विषय
एक बयान के मुताबिक, इस पहल के तहत छात्रों को 2 अप्रैल से 2 मई, 2025 तक हर दिन छह घंटे की ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ, जनरल एपटिट्यूड और इंग्लिश जैसे विषय शामिल होंगे। इस प्रोग्राम में रिवीजन के लिए पीडीएफ नोट्स, तैयारी के चेक करने के लिए नियमित शेड्यूल टेस्ट और डेडिकेटेड डाउट-रिसॉल्यूशन सिस्टम शामिल है।
बयान में कहा गया है कि यह पहल हाशिए के समाज के छात्रों के लिए 'गेम-चेंजर' साबित होगी, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है, गरीब छात्रों के पढ़ाई के दौरान फाइनेंशियल दिक्कतें उनकी महत्वकांक्षाओं में बाधा न बनें।
(इनपुट- PTI)
ये भी पढ़ें: