Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. अब माता-पिता पर प्राइवेट स्कूल नहीं बना सकेंगे इन चीजों के लिए दबाव, स्कूलों की मनमानी पर सख्त हुई दिल्ली सरकार

अब माता-पिता पर प्राइवेट स्कूल नहीं बना सकेंगे इन चीजों के लिए दबाव, स्कूलों की मनमानी पर सख्त हुई दिल्ली सरकार

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों व उनके माता-पिता अभिभावक के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने के लिए एक आदेश जारी किया है।

Reported By : Bhaskar Mishra Written By : Shailendra Tiwari Published : Mar 26, 2025 18:23 IST, Updated : Mar 26, 2025 19:19 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली की बीजेपी सरकार इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी में ताबड़तोड़ एक्शन पर एक्शन ले रही है। पिछले दिनों यमुना सफाई, अफसरों की मनमानी के खिलाफ बीजेपी सरकार ने एक्शन लिए तो अब दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के मनमानी रवैया के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है कि वे अब अभिवावकों या फिर माता-पिता पर स्कूल की किताबों और यूनिफॉर्म खरीद को लेकर दबाव नहीं बनाएंगे।

आदेश में क्या कहा गया?

दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सख्त हुई सरकार ने आदेश में कहा कि प्राइवेट स्कूल स्कूल की किताबों और यूनिफॉर्म खरीद को लेकर किसी विशेष दुकान या संस्थानों से खरीद के लिए माता-पिता या अभिभावकों को बाध्य नहीं करें। यदि कोई प्राइवेट स्कूल ऐसा करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। delhi

Image Source : INDIA TV
आदेश की कॉपी

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं स्कूलों की शिकायत

दिल्ली सरकार ने कहा कि विशेष दुकानों और संस्थानों से किताबें और यूनिफॉर्म खरीद के लिए अभिभावकों को स्कूल बाध्य नहीं करें। अगर इस आदेश की अवहेलना की गई तो उन स्कूलों के खिलाफ BNS के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार ने आगे कहा कि अगर कोई स्कूल मनमानी करता है तो अभिभावक सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9818154069 और ईमेल ddeac1@gmail.com पर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।delhi

Image Source : INDIA TV
आदेश कॉपी
 

delhi

Image Source : INDIA TV
आदेश कॉपी

क्यों जारी हुआ ये आदेश

जानकारी दे दें कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ सरकार को इससे जुड़ी काफी शिकायतें मिल रही थीं, जिस कारण दिल्ली की बीजेपी सरकार ने यह आदेश जारी किया है। मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा, "EWS वर्ग के दाखिले चल रहे हैं और इसी के साथ अन्य बच्चों को भी दाखिला लेना होता है, बहुत से बच्चों के माता-पिताओं की शिकायतें आ रही हैं कि उन्हें मजबूर किया जाता है कि वे बच्चों के कोर्स की किताबें और यूनिफॉर्म स्कूल से ही खरीदें। इन चीजों का दाम बाजार से दो, तीन गुना अधिक होता है और न खरीदने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है... हमने 9-10 बिंदुओं के दिशा-निर्देश दिल्ली के स्कूलों को जारी कर दिए हैं।"

ये भी पढ़ें:

12वीं पास कर ली अब कौन-सा कोर्स दिलवा सकता है आपको तुरंत नौकरी, जानें यहां

RPSC RAS Mains 2023 के नंबर किए गए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें उम्मीदवार

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement