
दिल्ली की बीजेपी सरकार इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी में ताबड़तोड़ एक्शन पर एक्शन ले रही है। पिछले दिनों यमुना सफाई, अफसरों की मनमानी के खिलाफ बीजेपी सरकार ने एक्शन लिए तो अब दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के मनमानी रवैया के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है कि वे अब अभिवावकों या फिर माता-पिता पर स्कूल की किताबों और यूनिफॉर्म खरीद को लेकर दबाव नहीं बनाएंगे।
आदेश में क्या कहा गया?
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं स्कूलों की शिकायत
क्यों जारी हुआ ये आदेश
जानकारी दे दें कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ सरकार को इससे जुड़ी काफी शिकायतें मिल रही थीं, जिस कारण दिल्ली की बीजेपी सरकार ने यह आदेश जारी किया है। मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा, "EWS वर्ग के दाखिले चल रहे हैं और इसी के साथ अन्य बच्चों को भी दाखिला लेना होता है, बहुत से बच्चों के माता-पिताओं की शिकायतें आ रही हैं कि उन्हें मजबूर किया जाता है कि वे बच्चों के कोर्स की किताबें और यूनिफॉर्म स्कूल से ही खरीदें। इन चीजों का दाम बाजार से दो, तीन गुना अधिक होता है और न खरीदने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है... हमने 9-10 बिंदुओं के दिशा-निर्देश दिल्ली के स्कूलों को जारी कर दिए हैं।"
ये भी पढ़ें:
12वीं पास कर ली अब कौन-सा कोर्स दिलवा सकता है आपको तुरंत नौकरी, जानें यहां
RPSC RAS Mains 2023 के नंबर किए गए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें उम्मीदवार