Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. देश में खोले जाएंगे 100 नए सैनिक स्कूल, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

देश में खोले जाएंगे 100 नए सैनिक स्कूल, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्र सरकार देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोलेगी। इस बात का ऐलान खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को केरल के अलप्पुझा में विद्याधिराज विद्यापीतम सैनिक स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान किया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 22, 2025 18:59 IST, Updated : Jan 22, 2025 18:59 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Image Source : PTI(FILE) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत में शिक्षा की बुनियादी गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का फैसला किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को केरल के अलप्पुझा में विद्याधिराज विद्यापीतम सैनिक स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह के दौरान इस पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का केंद्र सरकार का फैसला भारत में बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और देश के समग्र विकास में योगदान देने के उसके प्रयासों का हिस्सा है। 

हर जिले में स्थापित होंगे सैनिक स्कूल

रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने सैनिक स्कूल में लड़कियों के दाखिले का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने देश के दूरदराज के क्षेत्रों और विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के कर्मियों को शामिल करने के लिए भारत के हर जिले में सैनिक स्कूल स्थापित करने का फैसला लिया है।

'हर सैनिक में कई अन्य गुण मौजूद होते हैं'

रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के स्वास्थ्य, संचार, उद्योग, परिवहन(Transportation) और रक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रगति के साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के मद्देनजर “शिक्षा क्षेत्र में क्रांति और बच्चों के सर्वांगीण विकास की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि एक “सैनिक” को केवल युद्ध के नजरिए से नहीं देखना चाहिए, क्योंकि हर सैनिक में कई और भी गुण मौजूद होते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि एक सैनिक अनुशासित होता है, अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहता है, निस्वार्थ भाव से सेवा करता है और आत्म-नियंत्रित एवं समर्पित होता है। उन्होंने कहा कि ये गुण स्वामी विवेकानंद, आदि शंकराचार्य और राजा रवि वर्मा जैसी महान हस्तियों में भी देखे जाते हैं, जिनके युद्धक्षेत्र सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक सुधार थे।

(Input With PTI)

ये भी पढ़ें- 

Train के इस डिब्बे में भूल से भी न करें सफर, हो सकती है जेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement