Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CUET UG Result 2024: बिजनेस स्टडीज में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के आए पूर्ण अंक, जानें कितनी रही संख्या

CUET UG Result 2024: बिजनेस स्टडीज में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के आए पूर्ण अंक, जानें कितनी रही संख्या

बीते कल यानी 28 जुलाई को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी-यूजी परिणाम जारी कर दिया। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष बिजनेस स्टडीज विषय में उम्मीदवारों के सबसे अधिक पूर्ण अंक आए हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: July 29, 2024 11:58 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CUET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बीते कल यानी 28 जुलाई को सीयूईटी यूजी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। अटेंडेंस के आंकड़ों के साथ-साथ एनटीए ने विषयवार उच्चतम अंकों भी जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार इस साल CUET UG परीक्षा में पूर्ण अंक प्राप्त करने वालों की सबसे अधिक संख्या बिजनेस स्टडीज विषय में थी।

बिजनेस स्टडीज विषय में कितने उम्मीदवारों के आए पूर्ण अंक

आंकड़ों के अनुसार बिजनेस स्टडीज विषय में पूर्ण अंक लाने वाले उम्मीदवारों की संख्या 8,024 ,  राजनीति विज्ञान में 5,141, इतिहास में 2520, अंग्रेजी में 1,683 और मनोविज्ञान में 1,602 है। CUET 2024 परिणाम आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश विषयों में अधिकतम अंक 200 हैं, जिसमें सामान्य परीक्षा (501) में सबसे अधिक 244 अंक हैं। ‘जनरल टेस्ट’ में सर्वाधिक विद्यार्थी (7.09 लाख) शामिल हुए और केवल एक उम्मीदवार को पूर्ण अंक मिले हैं।

CUET 2024 के परिणाम के आंकड़ों के अनुसार, विज्ञान विषयों में, रसायन विज्ञान में सबसे अधिक 702,650 पंजीकृत छात्र शामिल हुए, जिनमें से 561,719 परीक्षा में शामिल हुए और 398 उम्मीदवारों ने 200 अंकों का अधिकतम स्कोर हासिल किया। इसी तरह, भौतिकी में 673,038 पंजीकृत छात्र थे, जिनमें से 539,106 उपस्थित हुए, लेकिन केवल 114 उम्मीदवारों ने 200 अंक हासिल किए, जो अधिक कठिनाई को दर्शाता है। जीव विज्ञान और संबंधित क्षेत्रों, जिसमें जैविक अध्ययन, जैव प्रौद्योगिकी और जैव रसायन शामिल हैं, में 391,065 पंजीकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 313,683 उपस्थित हुए और 835 उम्मीदवारों ने 200 अंकों का शीर्ष स्कोर प्राप्त किया।

शिकायत सही पाए जाने पर दोबारा हुई थी परीक्षा

बता दें कि एनटीए ने लगभग एक हजार अभ्यर्थियों की शिकायत सही पाए जाने पर उनकी दोबारा परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित कराई थी। CUET UG, NEET UG और UGC NET सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच सीयूईटी-यूजी के नतीजों में देरी हुई। 

NTA ने CUET UG 2024 परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को 26 अंतरराष्ट्रीय स्थानों सहित 379 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में आयोजित की थी।

इनपुट- भाषा

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी लिखी हैं मनु भाकर, जिन्होंने Olympic में देश के लिए जीता मेडल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement