
अगर आप CUET UG 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू और नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) यूजी 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर एक नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है। सूचना बुलेटिन, आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र, परिणाम और CUET UG 2025 से संबंधित अन्य सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उम्मीदवारों के साथ साझा की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टों के इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि ये(पंजीकरण प्रक्रिया) कब शुरू होगी। बता दें कि पिछले साल CUET 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया फरवरी के आखिरी वीक में शुरू हुई थी।
CUET UG 2025: कैसे कर सकेंगे अप्लाई
एक बार रजिस्ट्रेशन प्रोसस शुरू होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर 'CUET UG 2025' के लिए आवेदन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आगे बढ़ना होगा।
- अपने आवेदन पत्र को पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को उसे सबमिट करना होगा।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
CUET UG की परीक्षा को उम्मीदवार 12वीं कक्षा के बाद दे सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स विभुन्न यूनिवर्सिटीज में स्नातक(ग्रेजुएशन) की पढ़ाई के लिए दाखिला लेते हैं। इस परीक्षा के लिए कोई एज लिमिट नहीं है। बता दें कि 2024 में परीक्षा के लिए कुल 13,47,820 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।