
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 22 मार्च को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इस बार ग्रेजुएशन करना चाहते हैं वे सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एप्लीकेशन फीस 23 मार्च रात 11.50 बजे तक जमा की जा सकती है। उम्मीदवार 24 मार्च से 26 मार्च तक अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
कब होंगे एग्जाम?
सीयूईटी यूजी 2025 के एग्जाम इस साल 8 मई से शुरू होंगे, जो 1 जून तक देश-विदेश भर के 300 सेंटर्स पर संपन्न होंगे। परीक्षा के दौरान हर पेपर के लिए छात्रों को 60 मिनट यानी एक घंटे का समय मिलेगा। वहीं, परीक्षा कई शिफ्ट में और कई भाषाओं (13 भाषाएं जैसे- हिंदी, इंग्लिश, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगु और उर्दू) में भी आयोजित जाएगी।
कैसे करना है आवेदन?
सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
फिर 'CUET UG 2025 registration' लिंक पर क्लिक करें।
अब अपने आप को रजिस्टर करें और फॉर्म भरें।
फॉर्म को भरने के बाद अच्छे से चेक करें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
अंत में फॉर्म का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
कितनी लगेगी फीस?
कैटेगरी | 3 विषय तक | अतिरिक्त विषय के लिए |
जनरल | 1000 रुपये | 400 रुपये (हर एक विषय के लिए) |
ओबीसी,एनसीएल/ईडब्ल्यूएस | 900 रुपये | 375 रुपये (हर एक विषय के लिए) |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर | 800 रुपये | 350 रुपये (हर एक विषय के लिए) |
भारत के बाहर सेंटरों के लिए | 4500 रुपये | 1800 रुपये (हर एक विषय के लिए) |
ये भी पढ़ें:
बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब आएंगे? यहां जानें
IBPS SO Mains 2025 के रिजल्ट जारी, कैसे करना है स्कोरकार्ड डाउनलोड; अब आगे क्या होगी प्रक्रिया?