CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करने की चाहत रखने वाले कैंडिडट्स के लिए एक अच्छी खबर है। CUET PG 2023 के लिए एग्जाम डेट्स को जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सीयूईटी पीजी परीक्षा तिथियों की घोषणा की।
UGC अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट यानी CUET PG परीक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि CUET PG के लिए आवेदन की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसको लेकर एक ऑफिशिय नोटिस जारी किया है। NTA की तरफ से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक CUET PG के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 5 मई 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जो कैंडिडेट्स किसी कारणवश आवेदन करने से चूक गए थे, वे सभी अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिस में एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुलने की डेट भी जारी कर दी गई है। नोटिस के मुताबिक आवेदन में सुधार करने के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 6 मई को खोल दिया जाएगा, जो 8 मई 2023 तक खुली रहेगी। आपको बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 मार्च से शुरू कर दी गई थी, जो 19 अप्रैल को खत्म हो रही थी। लेकिन इसे अब बढ़ाकर 5 मई तक कर दिया गया है। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करको भी आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- CUET PG 2023: बढ़ गई आवेदन करने की लास्ट डेट, जानें अब कब तक कर सकते हैं अप्लाई