CTET July 2023: सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए एप्लीकेशन शुरू होने की राह देख रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। CBSE ने CTET 2023 जुलाई सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 27 अप्रैल 2023 को शुरू कर दिया है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक CTET 2023 जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई 2023 है। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि फीस जमा पे करने की लास्ट डेट 27 मई 2023 है। कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन
- सबसे पहले सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर मौजूद सीटीईटी जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद एक नया पेज खुलेगा
- यहां उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कैंडिडेट्स आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें- लोहे की होने की बावजूद बिजली से चलती है ट्रेन, फिर भी लोगों को क्यों नही लगता करंट