CTET 2023 Answer Key: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE की तरफ से जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)2023 की आंसर-की को जारी कर दी जाएगी। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जो कैंडिडेट्स सीबीएसई सीटीईटी 2023 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सभी सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
रुझानों के मुताबिक, आमतौर पर बोर्ड परीक्षा आयोजित होने के एक सप्ताह बाद CTET की उत्तर कुंजी जारी कर दी जाती है। उम्मीद है कि बोर्ड की तरफ से आज यानी 28 अगस्त को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा सकती हैं। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नही है कि आंसर-की को कब जारी किया जाएगा। नए अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहने की सलाह दी जाती है। बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को 20 अगस्त 20223 के दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था।
ऐसे करें
- सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीटीईटी 2023 उत्तर कुंजी'।
- फिर यह आपको नई विंडो पर ले जाएगा।
- इसके बाद अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे कि आवेदन संख्या, जन्म तिथि, कैप्चा और अन्य।
- अब सीटीईटी 2023 उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- आखिरी में सीटीईटी 2023 आंसर-की को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें: कहां है जवाहर प्वॉइंट? मून मिशन से क्या है कनेक्शन
कल जारी होगी UP NEET PG काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट, आज आवेदन हो रहे बंद