Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CPGET Counselling 2023 फेज 1 के लिए पंजीकरण शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

CPGET Counselling 2023 फेज 1 के लिए पंजीकरण शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

CPGET Counselling 2023: कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (सीपीजीईटी) 2023 राउंड 1 काउंसलिंग के लिए आज यानी 5 सितंबर 2023 से पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइ के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 05, 2023 23:29 IST, Updated : Sep 05, 2023 23:29 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CPGET Counselling 2023: उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (सीपीजीईटी) 2023 राउंड 1 काउंसलिंग के लिए आज यानी 5 सितंबर 2023 से पंजीकरण शुरू कर दिया है। विभिन्न पीजी (एमए, एमएससी, एमकॉम, आदि) पाठ्यक्रमों, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों और पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रमों (एमए, एमएससी, एमबीए) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cpget.tsche.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 

क्या है लास्ट डेट और आवेदन शुल्क 

  • सीपीजीईटी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। काउंसलिंग पंजीकरण का दूसरा दौर 1 अक्टूबर, 2023 को शुरू होगा। 
  • इसके लिए आवेदन करने वाले ओसी, बीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 250 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवदेन 

  • CPGET की आधिकारिक वेबसाइट cpget.tsche.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सीपीजीईटी 2023 एडमिशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो पर उस लिंक का चयन करें जो कहता है, "ऑनलाइन प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए आवेदन करें"।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें।
  • प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
  • आगे के संदर्भ के लिए सीपीजीईटी 2023 काउंसलिंग फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें।

डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement