Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. अब नहीं होगी नकल! NEET के लिए गठित कमेटी ने एनटीए को दिए जरूरी सुझाव, CUET समेत कई बड़े एग्जाम में बदलाव करने को कहा

अब नहीं होगी नकल! NEET के लिए गठित कमेटी ने एनटीए को दिए जरूरी सुझाव, CUET समेत कई बड़े एग्जाम में बदलाव करने को कहा

NEET जैसी परीक्षाओं में चीटिंग जैसे समस्या से निपटने के लिए केंद्र द्वारा बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट में नीट व सीयूईटी जैसे एग्जाम के लिए कई बदलाव करने की सिफारिश की जा सकती है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 01, 2024 12:50 IST, Updated : Nov 01, 2024 12:50 IST
NEET
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के कामकाज की समीक्षा के गठित हाईलेवल कमेटी कर्मचारियों और परीक्षा केंद्रों की आउटसोर्सिंग को कम करने, ज्यादातर एंट्रेंस एग्जाम को ऑनलाइन आयोजित करने और नीट एंट्रेंस एग्जाम में अटेम्प्ट की संख्या को सीमित करने जैसे उपायों पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार ने 21 अक्टूबर को इसरो के पूर्व हेड आर. राधाकृष्णन के नेतृत्व वाली कमेटी की फाइनल रिपोर्ट सौंपने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 2 हफ्ते का समय मांगा था।

Related Stories

कई सिफारिशें कर सकती है कमेटी

इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों की मानें तो यह रिपोर्ट करीब-करीब तैयार हो गई है। कमेटी अपनी रिपोर्ट में ऑफलाइन परीक्षाओं को कम करने (जहां ऑनलाइन मोड पर संभव नहीं), वहां ‘हाइब्रिड’ परीक्षाओं का विकल्प देने, साथ मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट सहित एग्जाम में अटेम्प्ट की संख्या सीमित करने और परीक्षाओं की शुचिता प्रभावित न हो यह सुनिश्चित करने के लिए ‘आउटसोर्स’ कर्मचारियों और केंद्रों की भूमिका कम करने जैसी सिफारिशें कर सकती है।

कमेटी के पास 37,000 से अधिक सुझाव आए

सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करने में शामिल जटिलताओं, जोखिमों और सुरक्षा उपायों को लेकर 22 मीटिंग की। कमेटी ने इन मीटिंग्स में छात्रों और अभिभावकों सहित हितधारकों से सुझाव भी मांगे, जिससे कमेटी के पास 37,000 से अधिक सुझाव आए फिर कमेटी ने इन पर विचार किया। 

कमेटी ने नीट के अलावा, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET के एग्जाम को लेकर विषयों को कम करने की भी सलाह दी हैं। बता दें कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET और पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम NET में कथित अनियमितताओं को लेकर केंद्र ने जुलाई में इस कमेटी का गठन किया था

 कमेटी ने क्या-क्या दिए सुझाव

  • JEE Mains की तरह NEET एग्जाम भी एक से अधिक चरणों में आयोजित कराया जाए।
  • एग्जाम के दौरान आउटसोर्सिंग कर्मियों की भूमिका कम किया जाए, साथ ही आउटसोर्सिंग वाले प्राइवेट सेंटरों की भी संख्या घटाई जाए।
  • नेशनल टेस्टिग एजेंसी यानी NTA में परमानेंट कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। 
  • जितना हो सके ऑफलाइन परीक्षाओं को कम किया जाए, जहां ऑनलाइन मोड पर कराना मुश्किल हो, वहां हाइब्रिड (ऑनलाइन व ऑफलाइन पेन पेपर मोड दोनों) परीक्षाओं का विकल्प दें। साथ ही जहां ऑनलाइन एग्जाम संभव न हो वहां पेपर को डिजिटल मोड में भेजा जाए और उत्तर ओएमआर शीट पर लिखे जाएं।
  • CUET की परीक्षा में विषयों की संख्या कम की जाए।
  • मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET सहित प्रमुख परीक्षाओं में अटेम्प्ट की संख्या सीमित की जाए। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement