Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सीएम योगी ने किए UPPSC में अहम बदलाव, जानें तैयारी करने वालों को फायदा है या नुकसान

सीएम योगी ने किए UPPSC में अहम बदलाव, जानें तैयारी करने वालों को फायदा है या नुकसान

UPPSC- UPPSC ने नई व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था से उम्मीदवारों को विभिन्न परीक्षाओं में पर्सनल डिटेल बार-बार नहीं भरना होगा।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 04, 2023 9:32 IST, Updated : Jan 04, 2023 9:32 IST
सीएम योगी
Image Source : PTI सीएम योगी

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पुरानी व्यवस्था को बदलकर नई व्यवस्था लागू कर दी है। UPPSC ने UPSC की तरह वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की व्यवस्था लागू कर दी है। सीएम योगी ने हाल ही में OTR और नई वेबसाइट दोनों का लोकार्पण किया है। सीएम योगी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि साढ़े 5 सालों में राज्य सरकार ने निष्पक्ष और पारदर्शी सिस्टम के जरिए 5.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। इस कार्य में आयोग की बड़ी भूमिका रही है।

उन्होंने कहा कि ओटीआर सिस्टम से युवाओं को बड़ी सुविधा होगी। अब आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में उम्मीदवार को बार-बार अपनी डिटेल नहीं डालनी होगी। आवेदन करने वाले को अपना फोटो एवं सिग्नेचर सिर्फ एक बार ही अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी। नई सिस्टम प्रणाली ओटीआर में सारी जानकारियां डिजिटल रूप में सेव रहेंगी। इससे उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आवेदन करते समय सहूलियत मिलेगी।

उम्मीदवारों को फायदा या नुकसान!

1- उम्मीदवारों को अपना डिटेल सिर्फ एक बार ही डालना होगा।

2- उम्मीदवार की डिटेल 24 घंटे सुधार या फार्म भरने के लिए उपलब्ध रहेगी।
3- OTR में सेव सारी जानकारी डिजिटल रूप में हमेशा उपलब्ध रहेगी।
4- सरकारी नौकरी के लिए अलग-अलग आवेदन प्रक्रिया में पर्सनल डिटेल बार-बार नहीं भरना होगा।
5-  OTR में सेव सारी जानकारी संबंधित संस्थानों से डिजटली वेराफाइड रहेंगी।

अगर बात करें तो इस सिस्टम से उम्मीदवारों को कोई नुकसान नहीं है। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement