अगर आप भी CLAT 2025 की परीक्षा में शामिल हुए थे तो ये खबर आपके लिए ही है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट या CLAT 2025 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके खिलाफ आपत्ति उठाने किए लिंक को एक्टिव कर दिया गया है।
अगर कोई उम्मीदवार आंसर-की से सेटिस्फाई नहीं है तो वो इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो को एक्टिव कर दिया गया है। अब सवाल आता है कि ऑब्जेबक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को क्या शुल्क देना होगा? तो चलिए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।
आपत्ति उठाने के लिए कितना शुल्क देना होगा?
सबसे पहले बता दें कि ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2024 है, उम्मीदवार इस तारीख तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें। आपत्ति उठाने का पोर्टल 3 दिसंबर 2024 को शाम 4:00 बजे अपने आप बंद हो जाएगा। अब बात आती है आपत्ति उठाने के लिए कितना शुल्क देना होगा। तो बता दें कि उम्मीदवारों को प्रत्येक आपत्ति के लिए 1,000 रुपये (केवल एक हजार रुपये) का शुल्क देना होगा। यदि आपत्ति वैध और सही पाई जाती है, तो उक्त शुल्क उसी खाते में वापस कर दिया जाएगा/भेज दिया जाएगा, जिससे भुगतान किया गया था। किसी अन्य खाते में राशि जमा करने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
कैस कर सकेंगे ऑब्जेक्शन?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन रेज कर सकेंगे।
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2024/ पर अपने CLAT खाते में लॉग इन करें और ‘आपत्ति सबमिट करें’ पर क्लिक करें।
चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार ‘आपत्ति सबमिट करें’ बटन पर क्लिक करें।
चरण 3: फिर उम्मीदवार प्रश्न पुस्तिका सेट, ‘आपत्ति का प्रकार’, यानी ‘उत्तर कुंजी के बारे में’ या ‘प्रश्न के बारे में’, जैसा भी उपयुक्त हो, चुनें।
चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार प्रश्न संख्या चुनें, अपनी आपत्ति का विवरण दर्ज करें और ‘आपत्ति सबमिट करें’ पर क्लिक करें।
चरण 5: एक बार जब आपकी सभी आपत्तियां सबमिट हो जाएं, तो भुगतान करने के लिए ‘भुगतान करें’ बटन पर क्लिक करें।
चरण 6: आखिरी में एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कितने एयरपोर्ट हैं? जानें
अंडे बेचने वाले के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा, पहले प्रयास में क्रैक किया एग्जाम; बनेगा जज
इस राज्य के इन जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें क्या है कारण