Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बीजिंग में छात्रों के पहले बैच की कक्षाएं शुरू

बीजिंग में छात्रों के पहले बैच की कक्षाएं शुरू

चीन की राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण नए स्कूल वर्ष की शुरुआत बहुत फीकी रही और करीब एक तिहाई छात्र कक्षाओं में पहुंचे। बीजिंग में पांच लाख 90 हजार छात्रों के पहले जत्थे में सभी तीन वर्षों के उच्च विद्यालय के छात्र, माध्यमिक स्कूलों के पहले और तृतीय वर्ष के छात्र और प्राथमिक स्कूलों के पहले दर्जे के छात्र शामिल थे

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 29, 2020 17:28 IST
Classes begin for the first batch of students in Beijing
Image Source : GOOGLE Classes begin for the first batch of students in Beijing

बीजिंग।  चीन की राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण नए स्कूल वर्ष की शुरुआत बहुत फीकी रही और करीब एक तिहाई छात्र कक्षाओं में पहुंचे। बीजिंग में पांच लाख 90 हजार छात्रों के पहले जत्थे में सभी तीन वर्षों के उच्च विद्यालय के छात्र, माध्यमिक स्कूलों के पहले और तृतीय वर्ष के छात्र और प्राथमिक स्कूलों के पहले दर्जे के छात्र शामिल थे। चार लाख अन्य छात्र मंगलवार को स्कूल जाएंगे ओर फिर पांच लाख 20 हजार छात्र सात सितम्बर से स्कूलों में जाएंगे। छात्रों और शिक्षकों सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी है। चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नौ नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 85022 हो गई है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement