देश में 10वीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों की संख्या घटती दिख रही है। साल 2021-22 में दसवीं कक्षा में ड्रॉपआउट दर 20.6% थी, जबकि साल 2018-19 में यह 28.4% थी। वहीं, कक्षा 10वीं में पढ़ाई छोड़ने वाले राज्यों में ओडिशा ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है। ये जानकारी केंद्र सरकार ने लोकसभा में दी है। लोकसभा में जानकारी देते हुए शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 10वीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ने वाले राज्य में ओडिशा 49.9% की दर के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य है, इसके बाद बिहार (42.1%) है।
10 राज्यों में ड्रॉपआउट दर ज्यादा
प्रधान ने सोमवार को संसद में बताया कि ऐसे 10 राज्य चिन्हित किए गए हैं, जहां ड्रॉपआउट दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। बता दें कि डीएमके सांसद कलानिधि वीरस्वामी ने दसवीं कक्षा में ड्रॉपआउट दर को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि साल 2022 में 1,89,90,809 छात्र 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 29,56,138 छात्र फेल होने की वजह से 11वीं नहीं जा सके।
प्रधान ने आगे कहा, "परीक्षा में छात्रों के असफल होने का कारण कई फैक्टर पर निर्भर करता है, जैसे- स्कूल न जाना, स्कूलों में निर्देशों का पालन करने में कठिनाई, पढ़ाई में रुचि की कमी, प्रश्न पत्र की कठिनाई का स्तर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों की कमी और माता-पिता, शिक्षकों से समर्थन की कमी। इसके अलावा, शिक्षा संविधान की समवर्ती सूची में है और अधिकांश स्कूल संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार के अधीन हैं।"
4 सालों के राज्यवार ड्रॉपआउट दर
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पिछले 4 वर्षों (2018-19 से 2021-22) के लिए दसवीं कक्षा में राज्यवार ड्रॉपआउट दर के डिटेल शेयर किए। लिस्ट में ओडिशा और बिहार के अलावा, हाई ड्रॉपआउट वाले अन्य राज्य मेघालय (33.5%), कर्नाटक (28.5%), आंध्र प्रदेश और असम प्रत्येक 28.3%, गुजरात (28.2%), और तेलंगाना (27.4%) हैं।
मणिपुर में कोई ड्रॉपआउट नहीं
हालांकि असम ने पिछले 4 सालों में 44% से 28.3% तक उल्लेखनीय सुधार दिखाया है, वहीं इसी अवधि में ओडिशा में 12.8% से 49.9% तक गिरावट देखी गई है। 10% से कम ड्रॉपआउट दर वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश (9.2%), त्रिपुरा (3.8%), तमिलनाडु (9%), मध्य प्रदेश (9.8%), हिमाचल प्रदेश (2.5%), हरियाणा (7.4%) शामिल हैं। वहीं, दिल्ली (1.3%) मणिपुर में कोई ड्रॉपआउट दर्ज नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य में निकली 2400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, आवेदन में नहीं लगेगी कोई फीस